Static Gk In Hindi 2023 | Download Pdf, Free, सभी सरकारी परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
4.2/5 - (5 votes)

||india static gk in hindi,static gk in hindi pdf,Static GK PDF in Hindi 2022 ,static gk capsule in hindi,static gk notes in hindi||.

यहाँ पर आप static gk in hindi का अध्ययन करेगें जो यह प्रश्न उत्तर आपके प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाला हैं तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

अगर आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही स्थान पर आये हैं आप को इस topgkprashn.com वेबसाइट में free में सही तथा स्टिक शिक्षा से सम्बंधित जानकारी मिलती हैं
| सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य ज्वाइन करें |

static gk in hindi

Q. पानी का अधिकतम घनत्व कितना होता हैं ?
उत्तर – 4°C पर

Q. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – अवतल लेंस

Q. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी क्या है ?
उत्तर- – हाधमनी

Q. सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह का क्या नाम हैं ?
उत्तर – गैनीमीड

Q. मानव शरीर के किस अंग में आयोडीन की मात्रा संचित रहता है
उत्तर- थायरॅायड ग्रंथि

Q. समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है
उत्तर- अनन्त तक

Q. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर- आयाम

Q. चाय में कौन-सा उत्तेजक विधमान होता हैं ?
उत्तर- कैफीन

Q. फाइलेरिया रोग किसके कारण होती है
उत्तर- कृमि

Q. मानव मूत्र क्या होता है
उत्तर- अम्लीय

Q. विटामिन-A का रासायनिक नाम बताइए ?
उत्तर- रेटिनॅाल

Q. क्रायोजेनिक इंजनों का अनुप्रयोग कहाँ पर होता हैं ?
उत्तर- रॅाकेट टेक्नोलॉजी

Q. पलको के किनारे कौन-सी ग्रंथियाँ पाई जाती है ?
उत्तर- मीबोमियन

Q. मनुष्य की आहार नाल के किस भाग में कोई एंजाइम नहीं पाया जाता है
उत्तर- ग्रसिका

Q. आमाशय की दीवार से कौन-सा एंजाइम निकलता है
उत्तर- गैस्ट्रिन

india static gk in hindi

(1) भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान का क्या नाम हैं । [ india static gk in hindi ]
≫ जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड)

(2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्या हैं।
≫ हेली नेशनल पार्क

(3) देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित हैं ।
≫ मध्‍यप्रदेश

(4) भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान का क्या नाम हैं।
≫ हिमिस (जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में)

(5) हिमिस राष्‍ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में तक फेली हुई है।
≫ 3568 किमी

(6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ पर दिखाई पड़ते है।
≫ केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्‍थान)

(7) सरिस्‍का भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1955

(8) कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1995

(9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1957

(10) दुधवा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्थापना कब हुआ था ।
≫ 1958


(11) बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1968

(12) रणथम्‍भौर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1973

(13) बांदीपुर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की कब हुआ था ।
≫ 1973

(14) मानस भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1973

(15) मेलघाट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था
≫ 1973

(16) पलामू भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1973

(17) सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1973

(18) सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था
≫ 1973

(19) पेरियार भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्थपना कब हुआ था ।
≫ 1978

(20) नागार्जुन सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1982


(21) बक्‍शा सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1982

(22) नामदफा के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1982

(23) इंद्रावती के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना कब हुआ था ।
≫ 1982

Static GK meaning in Hindi

1. वायुमंडल की सबसे निचली सतह का क्या नाम हैं ? [ Static GK meaning in Hindi ]

उतर – क्षोभमंडल

2. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय मिनट का समय लगता हैं ?

उतर -4 मिनट

3. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनाया जाता हैं ?

उतर – जिप्सम

3. मछलियाँ किसकी मदद से साँस लेती हैं ?

उतर – गलफड़ों

4. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की प्रकिया को क्या कहते हैं ?

उतर -प्रकाश संश्लेषण

5. दूध से क्रीम किस विधि द्वारा बनाया जाता हैं ?

उतर -अपकेन्द्रिय बल

6. RBI का मुख्यालय खान पर स्थित हैं ?

उतर -मुंबई

7. किसे सीमांत गाँधी के नाम से जाना जाता हैं ?

उतर – खान अब्दुल गफ्फार खान

8. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप का क्या नाम हैं ?

उतर -ग्रीनलैंड

9. स्वतन्त्र भारत के पहला राष्ट्पति का क्या नाम था ?

उतर -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

10. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होता है?

उतर -कपास

11. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने देश ले गया ?
उतर -नादिरशाह

12. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कोण-सी हैं ?

उतर – अरावली पर्वतमाला

13. धरती के तल में लगभग कितने प्रतिशत पानी मोजूद है ?

उतर -71%

14. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से मिलती हैं ?

उतर – बांग्लादेश

15. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह का क्या नाम है ?

उतर – बृहस्पति

16. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ नदी कहते हैं ?

उतर -कोसी

17. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता हैं ?

उतर -इथाइल मर्केप्टेन

18. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस की मात्र है ?

उतर – नाइट्रोजन

19. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस स्थान पर स्थित है?

उतर -ओड़िसा

20. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश बना

उतर -भारत

21. कंप्यूटर भाषा में WWW का पूरा नाम क्या होता हैं

उतर -World Wide Web



22. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होता हैं ?

उतर -1024 बाईट

23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन में अध्यक्ष कोन थे ?

उतर -जवाहर लाल नेहरु

24. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह के साथ कोन था ?

उतर – बटुकेश्वर दत्त

25. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले किस वर्ष की थी ?

उतर -1940

स्टैटिक जीके इन हिंदी

🔵Q.1. 5 लाख टीकारण को पूरा करने वाला पहला राज्य कौन का क्या नाम हैं ?[ स्टैटिक जीके इन हिंदी ]
✅️Ans. उत्तर प्रदेश

🔵Q.2. सरकार ने कब तक ब्रॉड गेज मार्गों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
✅️Ans. 2023

🔵Q.3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस एयर फ़ोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया का उद्घाटन किया है ?
✅️Ans. येलहंका

🔵Q.4. किस राज्य सरकार ने भिखारियों के पुनर्वास की योजना शुरू की है ?
✅️Ans. राजस्थान

🔵Q.5. भारत का पहला एम्प्युटी क्लीनिक किस शहर में शुरू किया गया है ?
✅️Ans. चंडीगढ़

🔵Q.6. किस राज्य सरकार ने छात्रों को किताबों का पैसा देने की घोषणा की है ?
✅️Ans. उत्तराखंड

🔵Q.7. भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बनीं हैं ?
✅️Ans. आयशा अजीज

🔵Q.8. किस राज्य सरकार ने 16.43 लाख किसानों के कृषि ऋण को माफ़ करने की घोषणा की है ?
✅️Ans. तमिलनाडु

🔵Q.9. किस कंपनी ने पहला कार्बन न्यूट्रल ऑयल’ प्राप्त किया है ?
✅️Ans. रिलायंस

🔵Q.10. किसने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान शुरू किया है ?
✅️Ans. अरविन्द केजरीवाल

Static GK Important Questions

Q. 1 “माइक्रोचिप्स” वर्तमान में किससे बनाये जाते हैं –
उत्तर सिलिकॉन


Q. 2 भारतीय संविधान का “अनुच्छेद -368” किससे संबंधित है –
उत्तर संवैधानिक संशोधन

Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा एक महिला हार्मोन है?
उत्तर दिए गए विकल्पों के अनुसार

Q. 4 सही क्रम में वायुमंडल की पांच परतें क्या हैं?
उत्तर क्षोभमंडल, समताप मंडल, मेसोस्फीयर और थर्मोस्फीयर और एक्सोस्फीयर।

Q. 5 “इब्न बतूता” किसके शासनकाल में भारत आए थे?
उत्तर मोहम्मद बिन तुगलक

Q. 6 “बैंक दर” क्या है?
उत्तर बैंक दर, जिसे अमेरिकी अंग्रेजी में छूट दर के रूप में भी जाना जाता है, ब्याज की दर है जो एक केंद्रीय बैंक अपने ऋणों और वाणिज्यिक बैंक को अग्रिम शुल्क देता है।

Q. 7 “पंच महल” कहाँ स्थित है?
उत्तर फतेहपुर सीकरी

Q. 8 नई मंज़िल योजना का उद्देश्य है –
उत्तर अल्पसंख्यक युवाओं को लाभान्वित करना।

Q. 9 निम्नलिखित में से कौन UNO का स्थायी सदस्य है?
उत्तर फ्रांस।

Q. 10 “द अग्नि – V” की श्रेणी क्या है?
उत्तर 5,500 से 5,800 किमी।

Q. 11 कोचों को कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर द्रोणाचार्य पुरस्कार

Q.12 किस अनुच्छेद में “वित्तीय आपातकाल” का प्रावधान किया गया है –
उत्तर अनुच्छेद – 360

Q. 13 CPU के सॉफ्टवेयर भाग निम्नलिखित में से कौन सा है?
उत्तर प्रोग्रामिंग (दिए गए विकल्पों के अनुसार)

Q. 14 भारत में काली मिट्टी सर्वाधिक कहाँ पाई जाती है?
उत्तर महाराष्ट्र

Q. 15 चेचक के टीके की खोज किसने की थी?
उत्तर एडवर्ड जेनर

Q. 16 “स्वच्छ भारत अभियान” की शुरुआत कब हुई?
उत्तर 2014

Q. 17 किस पुरस्कार का संबंध खेल से है
उत्तर अर्जुन पुरस्कार

Q. 18 “शालीमार बाग” की शैली क्या है?
उत्तर शालीमार बाग एक विशिष्ट मुगल उद्यान है

Q.19 न्यायपालिका से एक प्रश्न पूछा गया।

Q. 20 “स्विट्जरलैंड” के चारों ओर कौन सी पर्वत श्रृंखला हैं?
उत्तर आल्प्स

Q. 21 आर्कटिक क्षेत्र से एक प्रश्न पूछा गया।

Q. 22 चावल के खेतों में कौन सी गैस पैदा होती है?
उत्तर मीथेन

Q. 23 निम्नलिखित में से किसने “आवर्त सारणी” तैयार की?
उत्तर मेंडेलीव – पुरानी
मोसली – आधुनिक

Q. 24 M.S.P. में कितनी फसलें हैं?
उत्तर 22 फसलें

Q. 25 “काजीरंगा नेशनल पार्क” से एक प्रश्न पूछा गया ।

Q. 26 निम्न में से कौन सी CPU का हिस्सा नहीं है?
उत्तर दिए गए विकल्पों के अनुसार

Q. 27 “Poverty & Unbritish Rule in India” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर दादा भाई नौरोजी

Q. 28 “नमक सत्याग्रह” कब शुरू हुआ?
उत्तर 1930

General Awareness questions with answers

👉🏻प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1757 ई.

👉🏻1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
उत्तर – तात्यां टोपे

👉🏻अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
उत्तर – रंगून

👉🏻महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर – कस्तूरबा गांधी

👉🏻भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – ए. ओ. ह्यूम

👉🏻स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी

👉🏻प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
उत्तर – आत्माराम पांडुरंग

👉🏻चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर – ग्रामीण स्वायत्तता

👉🏻किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
उत्तर – शेरशाह सूरी

👉🏻किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर – लोथल

👉🏻पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश

👉🏻चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
उत्तर – उत्तर

👉🏻मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
उत्तर – असम

👉🏻कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
उत्तर – सिक्किम

👉🏻सूर्य से सबसे नजदीक गृह है-
उत्तर – बुध

👉🏻पूर्वत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – मालीगांव

👉🏻प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के

👉🏻असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद

👉🏻पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
उत्तर – लियो टॉलस्टाय

👉🏻मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति

👉🏻‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर – प्रदीप

👉🏻वायु का दबाव किसके कारण होता है?
उत्तर – घनत्व

👉🏻वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
उत्तर – बैरोमीटर

👉🏻अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
उत्तर – एक

👉🏻नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
उत्तर – 1963 ई.

👉🏻उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
उत्तर – मालीगांव

👉🏻मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राज्यपाल

👉🏻रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन

👉🏻इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
उत्तर – जे. जे. थॉमसन

👉🏻असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर – आत्माराम शर्मा

👉🏻रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
उत्तर – बांग्ला देश

general knowledge questions

👉🏻हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम

👉🏻लोहे पर जंग लगने से उसका भार –
उत्तर – बढ़ता है

👉🏻विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी

👉🏻ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
उत्तर – स्टील में

👉🏻किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
उत्तर – टाइटेनियम

👉🏻कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
उत्तर – सल्फर

👉🏻दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
उत्तर – शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश

👉🏻‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है
उत्तर – तमिलनाडु

👉🏻महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर – वाई. बी. चौहान

👉🏻‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद

👉🏻बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
उत्तर – कोशी

Rakesh Prajapati

Rakesh Prajapati, a seasoned educator with five years of valuable teaching experience, brings a wealth of expertise to the field. Armed with a B.Ed degree, he possesses a strong foundation in pedagogical practices. Alongside his teaching role, Rakesh is the visionary founder of pdfstore.co.in, demonstrating not only his commitment to education but also his entrepreneurial spirit in making educational resources more accessible. His extensive experience and innovative contributions underscore his dedication to the field of education.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Static Gk In Hindi 2023 | Download Pdf, Free, सभी सरकारी परीक्षा”

Leave a Comment