रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों यहां पर आप रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न,Railway Mcq question and answer in Hindi,Indian Railway Group D exam questions answers इत्यादि के बारे में अध्ययन करेंगे

अगर आप रेलवे से संबंधित या अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल के लिए अत्यंत ही महत्पूर्ण होगा, इसे अंत तक जरुर पढ़ें , अंत तक पढने के बाद आपको एक pdf भी प्राप्त होगा जिसकी मदद से आपको रिविजन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी |

अगर अप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और रोजाना महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर नोट्स आदि पढना चाहते हैं तो हमारे telegram ग्रुप से join करें

Telegram Group JoinWhatsApp Group Join

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न

1.पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?

A) नगालैंड

B ) मेघालय C ) मिजोरम

C ) मिजोरम

D) मणिपुर

Answer : ( B ) मेघालय

2. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?

(A) 2004 में

(B) 2005 में

( C ) 2006 में

(D) 2007 में

Answer : (A) 2004 में

3. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर में कहाँ स्थित है ?

(A) छत्तीसगढ़ में

( B ) बिहार में

( C ) झारखण्ड में

(D) उत्तर प्रदेश में

Answer : ( B ) बिहार में

4. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?

(A) सदभावना एक्सप्रेस

(B) सदा-ए-सरहद

( C ) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस

(D) समझौता एक्सप्रेस

Answer : (D) समझौता एक्सप्रेस

5. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?

(A) 1925

(B) 1926

(C) 1927

(D) 1828

Answer : (A) 1925

6. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता हैं

(A ) वायु सेना

( B ) रेलवे

( C ) बस

(D) नौ परिवहन सेवा

Answer : ( B ) रेलवे

7.पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है

(A) बंगलौर

( B ) कानपुर

(C) चित्तरंजन

(D) चेन्नई

Answer : (A) बंगलौर

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

8. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?

(A) ग्वालियर और लखनऊ

( B ) ग्वालियर और गोंडा

( C ) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन

(D) वालियर और इंदौर

Answer : ( B ) ग्वालियर और गोंडा

9. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?

(A) बांग्लादेश एक्सप्रेस

( B ) बंधन एक्सप्रेस

( C ) गतिमान एक्सप्रेस

(D) महाराजा एक्सप्रेस

Answer : ( B ) बंधन एक्सप्रेस

10. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?

(A) पंजाब और तमिलनाडु

(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल

( C ) पश्चिम बंगाल और पंजाब

(D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल

Answer : (A) पंजाब और तमिलनाडु

11.भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?

A ) मुम्बई – दिल्ली

B ) दिल्ली – थाणे

( C ) मुम्बई – पुणे

(D) मुम्बई – थाणे

Answer : (D) मुम्बई – थाणे

12. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?

(A) लॉर्ड केनिंग

(B) लॉर्ड कर्जन

( C ) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड बैंटिक

Answer : ( C ) लॉर्ड डलहौजी

13.वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?

A ) बंगलौर और मैसूर

B ) चेन्नई और मैसूर

C ) चेन्नई और बंगलौर

D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C ) चेन्नई और बंगलौर

14.पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?

(A) पूर्व-उत्तर रेलवे

(B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे

C) पूर्व-पश्चिम रेलवे

D ) पूर्व-मध्य रेलवे

Answer : D ) पूर्व-मध्य रेलवे

15.निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?

(A) हुबली

(B) अहमदाबाद

C ) बिलासपुर

(D) हाजीपुर

Answer : (B) अहमदाबाद

16. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?

( A ) वाराणसी

B ) मुम्बई

C) चेन्नई

(D) कपूरथला

Answer : B ) मुम्बई

17. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?

A ) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

B) कर्नाटक एक्सप्रेस

C ) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A ) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

18. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन- न-सा है ?

A ) फेयरी क्वीन

B) अन्तिम सितारा

( C ) ओरिएण्ट एक्सप्रेस

D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A ) फेयरी क्वीन

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

19. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?

( A ) हाजीपुर में

B ) गया में

( C ) राँची में

D) पटना में

Answer: ( A ) हाजीपुर में

20. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?

(A) उत्तर प्रदेश

B ) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

Railway Mcq question and answer in Hindi

21. विश्व में प्रथम रेल कब चली ?

A) 1815

B) 1825

C ) 1835

D) 1855

Answer : B) 1825.

22. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?

(A) आठवाँ

(B) दूसरा

C ) तीसरा

D) अन्य

Answer: (B) दूसरा

23.भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है ?

(A) परिवहन उपकरण

B ) भारतीय रेल

(C) पर्यटक उपकरण

D ) वित्तीय उपकरण

Answer : B ) भारतीय रेल

24.रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?

(A) 1899

(B) 1997

(C) 1924

(D) 1935

Answer : C) 1924

25. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?

A) 19 अप्रैल, 1854 को

(B) 16 अप्रैल, 1853 को

(C) 16 अप्रैल, 1859 को

(D) 26 अप्रैल, 1856 को

Answer : B) 16 अप्रैल, 1853 को

26. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?

A ) मुम्बई

B) दिल्ली

( C ) कोलकाता

(D) जयपुर

Answer : A ) मुम्बई

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

27. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(A) जॉन मथाई

( B ) लार्ड डलहौजी

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

( D ) अन्य

Answer : B ) लार्ड डलहौजी

28. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?

(A) तीसरा

( B ) छटा

( C ) चौथा

D) सातवाँ

Answer : C ) चौथा

29.भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

(A) राष्ट्र की जीवन रेखा

B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क

C) राष्ट्र सेवा की रोड

D ) अन्य

Answer : A) राष्ट्र की जीवन रेखा

30. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था ?

(A) जॉर्ज स्टीफेंसन

(B) अब्दुल रहीम

C ) जॉन मथाई

(D) अन्य

Answer : C ) जॉन मथाई

31.भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय

B ) तेलंगाना

( C ) ओडिशा

D) अन्य

Answer : A) मेघालय

32.सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

A ) इलाहाबाद में

B ) हाजीपुर में

( C ) चेन्नई में

(D) गोरखपुर में

Answer : (D) गोरखपुर में

33.भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई ?

(A) कोलकाता

B ) गोरखपुर

C ) दिल्ली

(D) मुंबई

Answer : A) कोलकाता

Also read : top 100 GK questions

34. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?

A) 44 किमी

B ) 34 किमी

( C ) 24 किमी

(D) 36 किमी

Answer : B ) 34 km

प्र०-1 प्राचीन काल में उत्तर प्रदेश का क्षेत्र गंगा के मैदान में स्थित था, वह किस नाम से चर्चित था ?

उ० मध्य देश ।

प्र0 – 2 मौर्योतर युग में उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर रेशम मार्ग से सम्बद्ध था जो एशिया से जुड़ा था ?

उ०- मथुरा।

प्र0 – 3 “शीराज-ए-हिन्द” किस नगर को कहा जाता है ?

उ०- जौनपुर। –

प्र0-4 राजा अकबर के दरबारी बीरबल का सम्बन्ध किस स्थल से था ?

उ०- काल्पी से।
रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi


प्र0 – 5 10 मई, 1857 ई० को भारत के महान विद्रोह का प्रारम्भिक विस्फोट हुआ था। उ०- मेरठ में।

प्र0-61857 ई० के विद्रोह से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र था।

उ०- अवध और बुन्देलखण्ड । –

प्र०- 7 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।

उ०- जॉर्ज यूले ने। –

प्र0 – 8 अंग्रेज गवर्नर लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश की कौन-सी रियासत अंग्रेजी सरकार के अधीन नहीं की गई थी ?

उ०- झाँसी।

प्र0 – 9 प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय बरेली में इसका नेतृत्व किसने किया था ?

उ०- खान बहादुर खान

प्र०- 10 अक्टूबर, 1921 ई0 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन आगरा में किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?

मौलाना हसरत मोहानी

प्र० – 11 काशी विद्यापीठ की स्थापना किस आन्दोलन के दौरान हुई थी ?

उ०- असहयोग आन्दोलन ।प्र0 – 12 चौरी-चौरा की घटना कब घटित हुई थी ?

प्र०-13 1857 ई० के प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन का सर्वाधिक बड़ा केन्द्र कौन था ?

उ०- 1922 ई० में।

उ०- मेरठ । –

प्र०- 14 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कानपुर में किसने आयोजित किया था ? उ0- सत्यभक्त ने।

प्र0 – 15 काकोरी ट्रेन डकैती कब घटित हुई ?

उ0- 9 अगस्त, 1925

प्र0 – 16 1942 ई० में भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना कर दी गई थी ?

उ०- बलिया ।

प्र0 – 17 1946 ई0 में मेरठ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

उ०- आचार्य जे० बी० कृपलानी।

प्र0 – 18 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन 1885 ई0 से 1947 ई0 के मध्य उ0प्र0 में कितनी बार आयोजित हुई।

30- 8 बार।

प्र0 – 19 संयुक्त प्रान्त में 1937 ई० में कांग्रेस की सरकार किसके नेतृत्व में गठित हुई थी ?

उ०- गोविन्द बल्लभ पन्त के – प्र0–20 चन्द्रशेखर आजाद अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए इलाहाबाद के किस पार्क में शहीद हो गए थे?

उ0- अल्फ्रेड पार्क।

प्र० – 21 उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र आद्य कल्प की प्राचीनतम शैलों से निर्मित है ?

उ0- बुन्देलखण्ड । प्र0-22 उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला दक्षिण के पठारी भाग के अन्तर्गत नहीं आता है ?

उ०- आगरा।

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

प्र0-23 उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?

उ०- बुन्देलखण्ड का पठारप्र0-24 उत्तर प्रदेश किन अक्षाशों व देशान्तरों के मध्य स्थित है ?

उ०- 23°52 उत्तरी अक्षांश से 30°28′ उत्तरी अक्षांश तथा 77°30 पूर्वी देशान्तर से 84°39 पूर्वी देशान्तर तक प्र0-25 उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?

उ०- यूनाइटेड प्रोविन्स ।

प्र0-26 वर्तमान में उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है ?

उ0- 2,49,411 वर्ग किमी

प्र0 – 27 उत्तर प्रदेश को भारत के कितने राज्यों की सीमाएँ स्पर्श करती है ?

30- 8

प्र0-28 क्षेत्रफल की दृष्टि से उ0प्र0 का भारत में कौन-सा स्थान है ?

उ०- चौथा स्थान।


प्र0-29 उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग को किस / किन देशों की सीमाएँ स्पर्श करती है ?

उ०- नेपाल। –

प्र0-30 उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है ?

उ०- गोण्डवानालैण्ड ।

प्र0 – 31 उत्तर प्रदेश में ‘भाबर’ की तंग पट्टी कहाँ पाई जाती है ?

उ०- तराई क्षेत्र में।

प्र0-32 उत्तर प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र में कौन सम्मिलित नहीं है ?

उ०- नीलगिरि पहाड़ी ।

प्र०-33 उत्तर प्रदेश का पूर्व-पश्चिम विस्तार कितना है

पूर्व-पश्चिम विस्तार कितना है?DY ZONE

उ0- 650 किमी।

प्र0- 34 उ०प्र० की सबसे ऊँची पहाड़ियाँ सोनाकर एवं कैमूर किन जिलों में स्थित हैं ?

उ०- मिर्जापुर सोनभद्र

प्र0-35 उत्तर प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है ?

उ०- उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी ।

प्र0-36 उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है ?

उ०- बंगाल की खाड़ी।

प्र०- 37 वर्षा ऋतु में उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत वर्षा होती है ?

30- 75-80 %

प्र0 – 38 वर्षा के वितरण के आधार पर उत्तर प्रदेश को कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है ? उ0- दो।

प्र0-39 उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है ?

उ०- गोरखपुर।

प्र0-40 शीत ऋतु में उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का तापमान सबसे कम रहता है ?

उ०- पश्चिमी गंगा मैदान।

प्र0-41 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है ?

उ०- तराई क्षेत्र ।

प्र0-42 उत्तर प्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन-सा है ?

उ०- पश्चिमी गंगा मैदान।

प्र0-43 उ० प्र० में बहने वाली कौन सी नदी प्राणदायिनी, मुक्तिदायिनी तथा पवित्र नदी के नाम से जानी जाती है?

उ०- गंगा। –

प्र0-44 उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगर किस नदी के किनारे बसा है ?

उ०- सरयू ।

प्र० – 45 वाराणसी, कानपुर, हरिद्वार और लखनऊ में से कौन-सा नगर गंगा किनारे स्थित नहीं है ? कानपुर, हरिद्वा

उ०- लखनऊ।

प्र0-46 गंगा-यमुना नदियों में मिलन स्थल को उ०प्र० में किस नाम से पुकारा जाता है ?

उ०- संगम।

प्र0-47 गंगा नदी की घाघरा, गोमती, युमना तथा चम्बल में से कौन-सी सहायक नदी नहीं है ?

उ०- गोमती ।

प्र0-48 किस परियोजना का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई परियोजना कर दिया गया है ?

उ०- राजघाट बाँध परियोजना।

प्र0-49 उत्तर प्रदेश में बहने वाली पवित्र नदी गंगा किन नदियों के मिलन से बनी है ?

उ0- अलकनन्दा और भागीरथी।

प्र0-50 उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों का घटता क्रम क्या है ? उ०- गंगा, यमुना, चम्बल, राप्ती ।

प्र०-51 गंगा कार्य योजना के लिए केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण कब स्थापित किया गया ?

उ0- 1985 ई० में।

प्र0-52 उत्तर प्रदेश में कौन-सी नदी बीहड़ों का निर्माण करती है ?

उ०- यमुना ।

प्र0-53 उत्तर प्रदेश का पारीछा बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?

उ०- बेतवा ।

प्र0-54 लखवाड़ा व्यासी परियोजना से उ0प्र0 का कौन-सा जिला लाभान्वित नहीं होता है ?

उ०- रामपुर।

प्र0-55 उत्तर प्रदेश का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?

उ०- –

प्र0–56 उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लम्बी नहर कौन-सी है?Y ZONE

उ०- शारदा नहर ।

प्र0-57 उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का लगभग कितना प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित है ?

उ0- 20.596

प्र0-58 देश में नलकूपों द्वारा सिंचित क्षेत्रफल किस प्रदेश में सर्वाधिक पाया जाता है ? उ०- उत्तर प्रदेश

प्र0-59 उत्तर प्रदेश में कौन-सा जिला अवनालिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?

उ०- इटावा।

प्र0-60 गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है ? —

उ०- इलाहाबाद से हल्दिया तक। –

प्र0 61 लाल, परवा, मार, राकर तथा भोण्टा कहाँ की मृदाएँ है ?

उ०- बुन्देलखण्ड । –

प्र0-62 उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है ? उ०- जलोढ़।

प्र0-63 जलोढ मृदा में किस रसायन की प्रचुरता रहती है ?

उ०- पोटाश एवं चूना

प्र0-64 किस मृदा मे 60% सिलीकेट, 15% लोहा एवं 25% एल्युमीनियम पाया जाता है ? उ०- मार (माड़) मृदा

प्र0-65 किस मृदा को स्थानीय भाषा में करेल या कपास मृदा कहा जाता है ?

उ०- काली मृदा ।

प्र0-66 उत्तर प्रदेश में काबर तथा मार किस प्रकार की मिट्टियों के स्थानीय नाम है ?

उ०- काली मिट्टी ।

प्र0–67 लाल मिट्टी उत्तर प्रदेश के किन जनपदों में मुख्य रूप से पायी जाती है ? E से

उ०- मिर्जापुर सोनभद्र।

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

प्र0-68 ‘राकड’ मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहाँ पाई जाती है ?

उ० पर्वतीय व पठारी ढालों पर ।

प्र0-69 उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है ?

उ०- शुष्क वर्णपाती वन

प्र०- 70 जिला पंचायतों एवं नगर निगमों के नियन्त्रण में रहने वाले वन कहलाते है ?

उ0- सामुदायिक वन ।

प्र०- 71 देवदार, स्प्रूस व ओक के वृक्ष उत्तर प्रदेश के किस वन प्रदेश में पाए जाते है ?

उ०- नम शीतोष्ण –

प्र0 – 72 उत्तर प्रदेश में लागू “स्मृति वन योजना” का सम्बन्ध है

उ०- अपने प्रियजनों की स्मृति में वृक्षारोपण से प्र०- 73 उत्तर प्रदेश वन निगम स्थापित किया गया

उ०- 25 नवम्बर, 1974 को

प्र0 – 74 उत्तर प्रदेश के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन क्षेत्र स्थापित है ?

30-6.88 %.

प्र०- 75 पुरा वनस्पति बीरबल साहनी संस्थान उत्तर प्रदेश के किस नगर में विद्यमान है ?

30- लखनऊ में।

प्र0-76 उत्तर प्रदेश में लुप्तप्राय वन्यजीव परियोजना किस वन में चलाई जा रही है ?

उ०- कुकरैल।

प्र०- 77 उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर “वन्यजन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र” स्थापित किया गया है ?

उ०- इटावा में। –

1987 ई0 में किस प्लान के प्र०- 78 उत्तर प्रदेश में 1987 ई० में किस प्लान के के तडत कछुआ पुनक पुनर्वास योजना प्रारम्भ की गई ? तर्वास योजना प्रारम्भ की

उ०- गंगा एक्शन प्लान।

प्र०- 79 बखीरा पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?

उ०- सन्त कबीर नगर में।

प्र0-80 उत्तर प्रदेश में कुल कितने पक्षी अभयारण्य स्थापित है ?

उ0- 13

प्र0-81 उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?

30- 1

प्र0-82 उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम किस पक्षी विहार की स्थापना की गई ?

उ०- नवाबगंज पक्षी विहार।

प्र०-83 उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव विहार है

उ०- कछुआ वन्यजीव विहार।

प्र0-84 उत्तर प्रदेश में हिन्दुस्तान एल्युमीनियम कॉर्पोरेशन द्वारा एल्युमीनियम कारखाना कहाँ स्थापित है ? उ०- रेणुकूट में।

प्र0-85 उत्तर प्रदेश में यूरेनियम किस जिले में पाया जाता है ?

उ०- में।

प्र0-86 उ0प्र0 में मिर्जापुर के कजराहट क्षेत्र में निकाले जाने वाले डोलोमाइट खनिज का उपयोग किसलिए होता है ? उ०- बालू मे मिश्रित कर सीमेण्ट बनाने में।

प्र0-87 उत्तर प्रदेश में सोना किस नदी क्षेत्र से प्राप्त होता है ?

उ०- शारदा रामगंगा नदी क्षेत्र –

प्र0-88 राज्य के किस क्षेत्र से उच्च कोटि का डोलोमाइट प्राप्त होता है ?

उ०- मिर्जापुर से।

प्र0–89 उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का लोहा पाया जाता हैY ZONE TUDY Y

उ०- हेमेटाइट और मैग्नेटाइट।

प्र0-90 उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले में निकाला जाता है ?

उ०- बाँदा।

प्र0-91 उत्तर प्रदेश में ताँबा अयस्क किस क्षेत्र से प्राप्त होता है ?

उ०- सोनराई- ललितपुर ।

प्र0-92 राज्य के किस जिले में ग्रेफाइट के प्रमाण मिले है ?

उ०- हमीरपुर

प्र0-93 द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारम्भ कब हुआ था?

उ०- 2001 में।

प्र0-94 उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज कौन से है ?

उ०- लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट।

प्र0-95 ग्रेनाइट पट्टियाँ तथा स्लेट उ0प्र0 में कहाँ बनाए जाते है ?

उ0- चुनार में।

प्र0-96 सेलखडी का प्रमुख खनन क्षेत्र कहाँ है ?

उ०- हमीरपुर एवं झाँसी।

प्र०-97 एस्बेस्टस खनिज की प्राप्ति प्रदेश के किस जिले से होती है ?

उ०- मिर्जापुर से।

प्र0- 98 हरदुआगंज ताप विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया गया ?

उ०- अलीगढ़ में।

प्र०-99 विद्युत उत्पादन की दृष्टि से उ०प्र० का सम्पूर्ण देश में कौन-सा स्थान है ?

उ० नौवाँ ।

ONLY STUDY ZONE प्र०-100 खातिमा शक्ति केन्द्र उत्तर प्रदेश में किस नहर पर स्थापित किया गया है ?

उ०- शारदा नहर

प्र०-101 बेतवा नदी पर निर्मित राजघाट बाँध परियोजना में उ0प्र0 के अतिरिक्त कौन-सा राज्य शामिल है ?

उ० मध्य प्रदेश |

प्र0-102 गोविन्द बल्लभ पन्त सागर परियोजना कहाँ स्थित है ?

उ०- सोनभद्र पिपरी ।

प्र0-103 किस परियोजना में उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल सम्मिलित है ?

(उ०- गण्डक परियोजना।

प्र0 – 104 उत्तर प्रदेश में परमाणु विद्युत केन्द्र स्थापित है ?

उ०- नरौरा में।

प्र०-105 बिड़ला समूह द्वारा उ०प्र० में किस स्थान पर 600 मेगावाट के ताप विद्युत केन्द्र की शुरूआत की है ?

उ०- रोजा। –

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

प्र0-106 उत्तर प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग का गठन कब किया गया

उ0- 1998 ई० में।

प्र०- 107 आँवला ताप विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है ?

उ०- बरेली।

प्र0-108 उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद का गठन कब किया गया ?

उ0-1959 ई0 में।

प्र0-109 उत्तर प्रदेश का वह गाँव जो पूरे भारत में सौर ऊर्जा प्लाण्ट लगाने वाला प्रथम गाँव बना।

उ०- रामपुरा

प्र०- 110 दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है ?

उ०- प्रथम ONLY STUDY ZONE

प्र0-111 उत्तर प्रदेश में कृषि नीति को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने हेतु प्रयोगशाला से खेतों तक’ कार्यक्रम किस कृषि संस्थान की देन है ?

उ०- पन्तनगर विश्वविद्यालय।

प्र0-112 देश में चावल उत्पादक राज्यों में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है ?

उ० – चतुर्थ

प्र०-113 उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है ?

उ०- गेहूँ।

प्र0-114 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन वाला तिलहन है ?

उ०- सरसों।

प्र0-115 उत्तर प्रदेश में आँवले का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?

उ०- प्रतापगढ़ |

प्र0 – 116 उत्तर प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है

उ०- गन्ना।

प्र०- 117 उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना कब शुरू की गई ?

उD- 18 जून, 2003 में।

प्र0-118 उत्तर प्रदेश में प्रमुख रूप से आम की किस किस्म का उत्पादन होता है ?

उ०- दशहरी और नीलम।

प्र०- 119 उत्तर प्रदेश के पर्वतीय भाग में किस प्रकार के फलों का उत्पादन होता है ?

उ०- शीतोष्ण जलवायु वाले।

प्र0-120 उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण भारत का लगभग कितने प्रतिशत खाद्यान्न उत्पादित करता है ?

30- 19%

HOME

ONLY STUDY ZONE प्र0-121 उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब हुई थी ?

उ०- 1 मई, 1920 ई० में।

प्र0-122 उत्तर प्रदेश में सीमान्त कृषक किन्हें कहा जाता है ?

उ०- 1 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को ।

प्र०-123 उत्तर प्रदेश में पान अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ है ?

उ०- महोबा में।

प्र0-124 उत्तर प्रदेश में कृषि सुधार सम्बन्धित ‘किसान हित योजना’ कब शुरू की गई ?

उ०- 2007-2008 में

प्र0-125 उत्तर प्रदेश में तेल शोधन कारखाना किस स्थान पर है ?

उ०- मथुरा।

प्र0-128 उत्तर प्रदेश में डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री किस स्थान पर स्थित है ?

उ०- वाराणसी।

प्र0-127 चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है ?

उ०- खुर्जा ।

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

प्र0-128 उत्पादन की दृष्टि से हथकरघा उद्योग का उत्तर प्रदेश में कौन-सा स्थान है ?

उ0- द्वितीय।

प्र0-129 उत्तर प्रदेश निर्यात निगम का गठन कम्पनी अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत कब किया गया ?

उ0- 20 जनवरी, 1968 को

प्र0-130 उत्तर प्रदेश में उद्यमिता विकास संस्थान कब स्थापित किया गया ?

उ०- 1986 ई० में

प्र0-131 उत्तर प्रदेश में मिट्टी के खिलौनों का उद्योग केन्द्रित है।

उ0- मेरठ में।

स्थान पर है, ONE ONLY STUDY ZONE प्र0-132 उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर रेशमी साडियाँ बनाई जाती है ?

उ०- वाराणसी।

प्र0-133 उत्तर प्रदेश में एल्युमीनियम उद्योग का विकास किस जिले में हुआ है ? उ०- मिर्जापुर।

प्र०-134 चुनार किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है ?

उ० सीमेण्ट उद्योग

प्र0-135 उत्तर प्रदेश में कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र कहाँ है ?

उ0- कानपुर में।

प्र0-136 कम्प्यूटर सहायता प्राप्त डिजाइन (सी ए डी) परियोजना का केन्द्र उ0प्र0 में कहाँ है ?

30 कानपुर में। प्र0-137 उत्तर प्रदेश में ‘इलैक्ट्रॉनिक्स सिटी की स्थापना कहाँ की जा रही है ?

उ०- नोएडा।

प्र0-138 उत्तर प्रदेश में मूल्यवर्द्धित कर (वैट) कब लागू हुआ ?

उ0- 1 जनवरी, 2008 से

प्र0-139 डॉ० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हेण्डीकैप्ड कहाँ अवस्थित है ? कानपुर में। 30

प्र0- 140 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कब गठित किया गया ?

उ01 जून, 1970 को।

प्र0-141 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक विस्तार किस रेलवे का है ?

उ०- उत्तर रेलवे ।

प्र0 – 142 उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? ॐ- इलाहाबाद ONLY STUDY ZONE

ZONE प्र०-143 उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है ?

में

उ०- इलाहाबाद ( अब प्रयागराज में)।

प्र0 – 144 राज्य में ताज अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निमार्ण कहाँ किया जा रहा है ?

उ0- गौतमबुद्ध नगर

प्र0-145 ‘लखनऊ योजना’ किसके विकास से सम्बन्धित है ?

उ०- सड़को के।

प्र0-146 उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय महामार्ग-2 द्वारा नहीं जोड़ा जाता ?

उ०- लखनऊ।

प्र0-147 उत्तर प्रदेश में कहाँ रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है ?

उ०- रायबरेली में। –

प्र0-148 उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन-सा है ?

उ०- इलाहाबाद विश्वविद्यालय। –

प्र0 – 149 उ0प्र0 में एरिया डिलीवरी रिसर्च एण्ड डिफेन्स इन्स्टीट्यूट शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?

उ०- आगरा में ।

प्र0-150 उत्तर प्रदेश में पैराटूपर्स ट्रेनिंग स्कूल किस नगर में स्थित है ?

उ०- आगरा में।

प्र0-151 उत्तर प्रदेश में स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी’ कहाँ स्थित है ?

उ०- सहारनपुर में।

प्र0-152 उत्तर प्रदेश में अनौपचारिक शिक्षा योजना कब शुरू की गई ?

30- 1975 ई0 में | ONLY STUDY ZONE

प्र0 – 153 केन्द्र की सहायता से उ0प्र0 में मिड-डे-मील योजना कब शुरू की गई ?

उ0- 1995 ई० में।

प्र0-154 उत्तर प्रदेश शैक्षणिक अनुसन्धान एवं विकास परिषद् की स्थापना कब की गई ?

उ0-1981 ई० में।

प्र0-155 उत्तर प्रदेश में ऊर्दू प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ अवस्थित है ?

उ0- लखनऊ में।

प्र0-145 ‘लखनऊ योजना’ किसके विकास से सम्बन्धित है ?

उ०- सड़को के।

प्र०- 146 उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय महामार्ग-2 द्वारा नहीं जोड़ा जाता ?

उ०- लखनऊ।

प्र0-147 उत्तर प्रदेश में कहाँ रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है ?

उ०- रायबरेली में।

प्र0-148 उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन-सा है ?

उ०- इलाहाबाद विश्वविद्यालय।

प्र0-149 उ0प्र0 में एरिया डिलीवरी रिसर्च एण्ड डिफेन्स इन्स्टीट्यूट शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?

उ०- आगरा में ।

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

प्र0-150 उत्तर प्रदेश में पैराटूपर्स ट्रेनिंग स्कूल किस नगर में स्थित है ?

उ०- आगरा में।

प्र0 – 151 उत्तर प्रदेश में स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी’ कहाँ स्थित है ?

उ०- सहारनपुर में।

प्र0-152 उत्तर प्रदेश में अनौपचारिक शिक्षा योजना कब शुरू की गई ?

“ONLY STUDY ZONE प्र०-153 केन्द्र की सहायता से उ०प्र० में मिड-डे-मील योजना कब शुरू की गई ?

उ०- 1975 ई० में।

प्र0-154 उत्तर प्रदेश शैक्षणिक अनुसन्धान एवं विकास परिषद् की स्थापना कब की गई ?

प्र0-155 उत्तर प्रदेश में ऊर्दू प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ अवस्थित है ?

उ०- लखनऊ में।

प्र0 – 187 औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है ?

उ०- पश्चिमी । –

प्र0-168 उत्तर प्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग किससे प्राप्त होता है ?

उ०- व्यापार कर से।

प्र0-169 उत्तर प्रदेश के व्यापार कर का सर्वाधिक संग्रहण कहाँ किया जाता है ?

उ०- लखनऊ।

प्र0-170 उत्तर प्रदेश में जिला योजना समितियों का गठन कब किया गया ?

उ0-1999 ई0 में।

प्र०-171 उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है ?

उ०- केन्द्रीय क्षेत्र

प्र०-172 उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल विकास निधि योजना कब शुरू की गई ?

उ०- 1990-91 ई० में

प्र0-173 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अम्बेडकर ग्राम विकास योजना कब शुरू की गई ?

30- 2 जनवरी, 1991

प्र0-174 उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग कब स्थापित किया गया ?

उ0-1976 ई0 में। ONLY STUDY ZONE प्र0-175 उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया

उ0- 2004 ई० में।

प्र0-176 उत्तर प्रदेश की ‘स्वाधार योजना’ किससे सम्बन्धित है ?

उ०- संघर्षशील महिलाओं की यहायता करने से

रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

indian railway related gk pdf

indian railway related gk pdf: Download Railway GK Question PDF Free

537 KB

निष्कर्ष : आप ने इस आर्टिकल में बहुत ही महत्पूर्ण रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi प्रश्नों को पढ़ा एवं एक महत्पूर्ण PDF भी download किया |

इसी तरह की और जानकारी के लिए इस website के साथ बने रहें | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो एक प्यारा सा कमेंट एवं अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद |रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi

Rakesh Prajapati

Rakesh Prajapati, a seasoned educator with five years of valuable teaching experience, brings a wealth of expertise to the field. Armed with a B.Ed degree, he possesses a strong foundation in pedagogical practices. Alongside his teaching role, Rakesh is the visionary founder of pdfstore.co.in, demonstrating not only his commitment to education but also his entrepreneurial spirit in making educational resources more accessible. His extensive experience and innovative contributions underscore his dedication to the field of education.

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “रेलवे में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न, Railway Mcq question and answer in Hindi”

Leave a Comment