अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न अभी प्रतियोगिया परीक्षा के लिए
यहाँ पर हमलोग कंप्यूटर से संबंधित नोट्स में बारे में पढ़ेगे

* 2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता थी
* कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई. में हुई
* भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी का ,जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया है
* चालर्स बेबेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है
* वॉन न्यूमेन का कंप्यूटर से विकास में सर्वाधिक योगदान है
* आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई है
* विश्व से सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश संयुक्त राज्य अमरीका है,इसके पश्चात क्रमशः जापान,जर्मनी,ब्रिटेन,एवं फ्रांस का स्थान आता है ,भारत का इस सूची में 19 वाँ स्थान है
* कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है- कंप्यूटर क्या कर सकता है और क्या नही,इस बात की जानकारी होना
* कंप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिंग्नल भेजने वाले इलेक्टॉनिक पथ को बस (bus) कहते है
* icmp का प्रयोग एरर रिपोर्टिंग (error reporting) के लिए किया जाता है
* भारत में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर,1984 में की गई थी
* भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर सिद्धार्थ है इसका निर्माण इलेक्टॉनिक कॉपरेशन ऑफ इंडिया ने किया है
* भारत का प्रथम कंप्यूटरकृत डाकघर नई दिल्ली का है
* भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कंप्यूटरकृत पेट्रोल पम्प मुम्बई में है
और पढ़ें :-
* निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कंप्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कंप्यूटर विश्वविद्यालय है
* भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू हुआ
* भारत का सिलिकॉन घाटी बंगलुरु को कहा जाता है
* कंप्यूटर तीन प्रकार के होते है- डिजिटल,एनालॉग,हाइब्रिड
* वह कंप्यूटर जो गणितीय गणना करता है ,डिजिटल कंप्यूटर कहलाता है
* इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे.एस. क़िब्ले ने किया
* चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होतो है
* टिम बर्नर्स ली www (world wide web ) के अविष्कारक तथा पर्वतक है
* असेंम्बलर,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में में परिवर्तन करता है
* एक कंप्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती थी , एक बाइट आठ द्विआधारी अंको का बना होता है
* ‘अनूपम’ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर है
* tianhe-2 (चीन ) विश्व का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है
* कंप्यूटर डाटा का सबसे छोटो इकाई बिट है,”बाईंनल इकाई” के आरम्भिक एवं अंतिम अक्षर से बने संक्षिप्त शव्द 0 से 1 को बिट कहा जाता है
* वह कंप्यूटर जो आंकलन के सिद्धांत पर कार्य करता है, एनालॉग कंप्यूटर कहलाता है
* सामान्य कंप्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कंप्यूटर को सुपर कंप्यूटर कहते है
* एक सुपर कंप्यूटर में करीब 40 हजार माइक्रो कंप्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है, इसकी गति को मेगाफ्लोग से मापा जा सकता है
* विश्व का सबसे सुपर कंप्यूटर क्रे.के 1-एस था,जो 1979 में बनकर तैयार हुआ हुआ था,इसे अमेरिका के (क्रे. रिसर्ज) कंपनी ने बनाया था
* 32 कंप्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू कंप्यूटर एक सेकेंट में 20 करोड़ चल सोच सकता है इसी सुपर कंप्यूटर ने विश्व चैंपियन गैरी कस्यपरोव को पराजित किया था
* विश्व के प्रथम इलेक्टॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का नाम एनियक है
* विश्व का सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क का नाम इंटरनेट है,याहू, गूगल और msn इंटेरनेट सर्च इंजन है
* इंटेरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय पत्रिका इण्डियन द हिन्दू है
*USENET तमाम विश्वविद्यालय को ज़ोड़ने की प्रणाली है
* इंटेरनेट सूचना की खोज में आर्क सबसे ज्यादा मदद करता है
* आर्क का विकास मैकगिल यूनिवर्सिटी ने की
* जब किसी नेटवर्क का इंटरनेट धारक अन्य नेटवर्क के साथ जुड़ता है,तो उसे गेटवे कहते है
* इंटेरनेट से जुड़ा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार के सूचनाएं उपलब्ध हो,साइट कहते है
*मोडेम कंप्यूटर को आपस में ज़ोड़ने का उपकरण है जो टेलीफोन लाईन कर काम करता है
* पास या दूर के किसी संगणक को अपने संगणक से सूचना भेजना अपलोड कहलाता है
* कंप्यूटर की पांच पीढ़िया विकसित की गई है
* आधुनिक कंप्यूटर में प्रायः सेमीकंडक्टर मेमोरी (स्मरण शक्ति ) का कार्य करती है
* कंप्यूटर बोर्ड में कुल आठ संयोजन होते है
* 1 किलोबाइट (KB) 1024 बाइट के तुल्य होता है
* 1 मेगाबाइट (MB) 1024 KB के बराबर है
* 1 गीगाबाइट (GB) 1024 MB के बराबर होता है
* सूचना का आगमन एव कार्यक्रम की खोज करने के लिए SNOBOL विशिष्ट भाषा का प्रयोग किया जाता है
* पर्सनल कंप्यूटर पर सर्वप्रथम पुस्तक टेड नेल्सन ने लिखा
* कंप्यूटर पर लिखी पुस्तक सोल ऑफ न्यू मिशन ( लेखक- टैसी किडर) को पुल्जतर पुरस्कार दिया गया
* कंप्यूटर की प्रथम पत्रिका कंप्यूटर एण्ड औटोमेशन है
* प्रथम घरेलू कंप्यूटर कमोडोर VIC/20 है
* वैज्ञानिको के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कंप्यूटरकृत करने के लिए सबसे आसान भाषा है
* डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ है वाणिज्यक उपकरण के लिए जानकारी तैयार करना
* डिजिटल कंप्यूटर का कार्य पद्धति गणना और सिद्धान्त पर आधारित है
* विश्व का प्रथम डिजिटल कंप्यूटर ENIAC था
* फॉरटोन प्रोग्राम हेतु विकसित की गई प्रथम भाषा है
* हिंदी कमांड स्वीकार करने वाला कम्प्यूटर भाषा प्रदेश है
* कोबोल उच्च स्तरीय भाषा ( HLL) अंग्रेजी भाषा के समान है
और जानें
- Purnea University 3rd merit list Jari। पूर्णिया विश्वविद्यालय 3rd मेरिट लिस्ट जारी
- Purnea University 3rd merit list Jari। पूर्णिया विश्वविद्यालय 3rd मेरिट लिस्ट जारी
- purnea university part 1 admission 2021-24 last date। पूर्णिया यूनिवर्सिटी पार्ट 1 एडमिशन 2021-24 लास्ट डेट
- Purnea university B.A Admission 2nd Merit List 2021-24। पूर्णिया यूनिवर्सिटी B.A. एडमिशन द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी
- bihar board class 12 practical admit card।12th Practical Admit Card 2022