computer basic questions in hindi : 10+ download free pdf

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
3/5 - (2 votes)

computer basic questions in hindi,computer basic question in hindi pdf,Most Important Computer Question in Hindi,कंप्यूटर बेसिक नॉलेज इन हिंदी PDF,Computer Question Answer in Hindi PDF,basic computer objective questions and answers in hindi,

computer basic questions in hindi

हेल्लो! इस आर्टिकल में आप computer basic questions इन हिंदी में जानेगें यह question आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाला हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें ! अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें आप सही website पर आये हैं हमारी इस website में best कंटेंट आप लोगों तक free में प्रदान करते हैं computer basic questions in hindi

कंप्यूटर बेसिक नॉलेज इन हिंदी PDF,Computer Question Answer in Hindi PDF : अगर आप pdf download करना चाहते हैं तो इसका लिंक निचे मिल जायेगा

Most Important Computer Question in Hindi

चार्ल्स बेबेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है।

Most Important Computer Question in Hindi

वॉन न्यूमेन का कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है।

आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई।

कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई. से आई।

> विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश संयुक्त राज्य अमरीका है। इसके पश्चात् क्रमशः जापान, जर्मनी, ब्रिटेन एवं फ्रांस का स्थान आता है। भारत का इस सूची में 19वाँ स्थान है।

कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है- कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं, इस बात की जानकारी होना ।

> कप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिग्नल भेजने वाले इलेक्ट्रॉनिक पथ को बस (Bus) कहते हैं।

> ICMP का प्रयोग एरर रिपोर्टिंग (Error Reporting) के लिए किया जाता है।

> 2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

> भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर, 1984 में की गई थी। >

भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है। इसका निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने किया था । >

भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है।

top 100 gk question

gk question इन हिंदी

> भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है।

> निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय है।

भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू गई थी ।

  भारत की सिलिकॉन घाटी बंगलुरु को कहा जाता है।

भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया है।

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालॉग, हाइब्रिड

कंप्यूटर बेसिक नॉलेज इन हिंदी

वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है, डिजिटल कम्प्यूटर कहलाता है।

> इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे. एस. किल्बी ने किया।

चुम्बकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है।

> टिम बर्नर्स ली www (World Wide Web) के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं

> असेम्बलर, असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करता है।

एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट आठ द्विआधारी अंकों का बना होता है।

> ‘अनुपम’ भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है।

Tianhe-2 (चीन) विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है।

कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है। ‘बाइनरी इकाई’
के आरंभिक एवं अंतिम अक्षर से बने संक्षिप्त शब्द-0 से 1 को बिट कहा जाता है।

वह कम्प्यूटर जो आंकलन के सिद्धान्त के अनुसार कार्य करता है, एनालॉग कम्प्यूटर कहलाता है।

> एनालॉग एवं डिजिटल के संयुक्त स्वरूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहते हैं।

सामान्य कम्प्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर को सुपर कम्प्यूटर कहते हैं।

एक सुपर कम्प्यूटर में करीब 40 हजार माइक्रो कम्प्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है। इसकी गति को मेगाफ्लॉप से मापा जाता है।

> विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर के के. 1- एस था, जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था। इसे अमेरिका के के रिसर्च कम्पनी ने बनाया था।

> 32 कम्प्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू कम्प्यूटर एक सेकेंड में शतरंज की 20 करोड़ चाल सोच सकता है। इसी सुपर कम्प्यूटर ने विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव को पराजित किया था।

> विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम एनीयक है।

विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम इंटरनेट है। याहू, गूगल एवं MSN इंटरनेट सर्च इंजन है।

> इंटरनेट पर उपलब्ध होनेवाली प्रथम भारतीय समाचार-पत्र द हिन्दू है।

> इंटरनेट पर उपलब्ध होनेवाली प्रथम भारतीय इण्डिया टूडे है।

USENET तमाम विश्वविद्यालयों को एक साथ जोड़ने की प्रणाली है।

> इंटरनेट सूचना की खोज करने में आर्क सबसे ज्यादा मदद करता है।

> आर्क का विकास मैकगिल यूनिवर्सिटी ने की।

जब किसी नेटवर्क का इंटरनेट धारक अन्य नेटवर्क के साथ जुड़ता है, तो उसे गेटवे कहते हैं।

> इंटरनेट से जुड़ा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हो, साइट कहलाता है।

> मोडेम कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने का उपकरण है, जो टेलीफोन लाइन पर काम करता है।

पास या दूर के किसी संगणक को अपने संगणक से सूचनाएँ भेजना अपलोड कहलाता है।

– कम्प्यूटर की 5 पीढ़ियाँ विकसित की गयी हैं।

आधुनिक कम्प्यूटर में प्रायः सेमीकण्डक्टर मेमोरी (स्मरण शक्ति) का कार्य करती है।

> कम्प्यूटर बोर्ड में कुल आठ संयोजक होते हैं।

1 किलोबाइट (KB) 1024 बाइट के तुल्य होता है।

1.MB (मेगाबाइट) 1024 KB के बराबर होता है।

1GB (गीगाबाइट) 1024 MB के बराबर है।

सूचना के आगमन एवं कार्यक्रम की खोज करने के लिए SNOBOL विशिष्ट भाषा का प्रयोग होता है।

पर्सनल कम्प्यूटर पर सर्वप्रथम पुस्तक टेड नेल्सन ने लिखा ।

> कम्प्यूटर पर लिखी पुस्तक सोल ऑफ न्यू मशीन (लेखक-टैसी किडर) को पुलित्जर पुरस्कार दिया गया।

>. कम्प्यूटर की प्रथम पत्रिका कम्प्यूटर एण्ड ऑटोमेशन है।

प्रथम घरेलू कम्प्यूटर कमोडोर VIC/20 है।

वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है।

> डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ है वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना ।

> डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति गणना और सिद्धांत पर आधारित है।

> विश्व का प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर ENIAC था।

> फॉस्ट्रॉन प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है।

हिन्दी कमाण्ड स्वीकार करने वाला कम्प्यूटर भाषा प्रदेश है।

> कोबोल उच्च स्तरीय भाषा (HLL) अंग्रेजी भाषा के समान है।

> कोबोल भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेंटेशन संभव है। अनुवाद प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा का निम्न स्तरीय भाषा में

अनुवाद करता है, कम्पाइलर कहलाता है।

> माइक्रो प्रोसेसर चतुर्थ पीढ़ी का कम्प्यूटर है।

> प्रोलोग (PROLOG) पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर की भाषा है।

> इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे. एस. किल्बी ने किया ।

> इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर सिलिकॉन की परत होती है।

कम्प्यूटर अशुद्धि को बग (Bug) कहा जाता है।

पुणे के सी-डैक (C-DAC) के वैज्ञानिक ने 28 मार्च, 1998 को प्रति सेकेंड एक खरब गणना करने की क्षमता से युक्त कम्प्यूटर परम-10000 का निर्माण किया। इसके विकास का मुख्य श्रेय C-DAC के कार्यकारी निदेशक डॉ. विजय पी. भास्कर को जाता है।

Computer Question Answer in Hindi PDF,computer basic question in hindi pdf

download pdf click here
telegram groupज्वाइन here

also read

Rakesh Prajapati

Rakesh Prajapati, a seasoned educator with five years of valuable teaching experience, brings a wealth of expertise to the field. Armed with a B.Ed degree, he possesses a strong foundation in pedagogical practices. Alongside his teaching role, Rakesh is the visionary founder of pdfstore.co.in, demonstrating not only his commitment to education but also his entrepreneurial spirit in making educational resources more accessible. His extensive experience and innovative contributions underscore his dedication to the field of education.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment