virtual id kya hota hai,कैसे बनाएं,उपयोग,लाभ: best 3+ तरीकें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post

virtual id kya hota hai :आधार को सुरक्षित रखने के लिए uidai ( unique identification authority of india ) के द्वारा वर्चुअल बनाया गया यह id व्यक्ति की aadhhar कार्ड वेरीफाई करने की काम में आती हैं यह 16 अंकों का होता हैं इस virtual id की मान्यता सिर्फ एक दिन तक ही रहता हैं ! यह एक अस्थाई अंक होता हैं

सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में इस id का उपयोग होता हैं इस अपना निजी जानकारी सुरक्षित रहती हैं ! यह सिर्फ ऑनलाइन ही बनता हैं इसे कैसे बनाते

virtual id kya hota hai

virtual id kya hota hai : वर्चुअल id एक अस्थाई 16 अंकों का डिजिट number होता हैं ,इसका उपयोग आधार को वेरीफाई करने के लिए किया जाता हैं ,इसका उपयोग व्यकिति की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता हैं

virtual id kya hota hai – overview

पोस्ट उद्देश्य virtual id क्या होता हैं उसका उपयोग ,लाभ तथा कैसे बना सकते हैं उसके बारे में विस्तार से बताना
पोस्ट name virtual id kya hota hai
virtual id बनाने का माध्यम offical website , app और आधार केंद्र
virtual id की मान्यता अधिकतम एक दिन के लिए (24 घंटे )
virtual id उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में
महत्पूर्ण सुचना virtual id सिर्फ वहीँ बना सकता हैं जिसका आधार mobile number से लिंक हो
offical website https://uidai.gov.in/

virtual id कैसे बनाएं

virtual id कैसे बनाएं: यह सिर्फ ऑनलाइन ही बनता हैं ,इसे आधार की offical साईट के आसानी से बना सकते हैं आप इसे कैसे बना सकते हैं चलिए जानते हैं,उससे पहले एक महत्पूर्ण बात अगर आपका आधार mobile number से लिंक हैं तभी आप virtual id बना सकते हैं ,अगर आपका आधार लिंक नहीं हैं तो सबसे पहले आप आधार को नजदीकिय आधार सेंद्र में जकार आधार लिंक कराये तभी आपका virtual id बन सकता हैं ,आधार virtual id कैसे बना सकते हैं step-by-step समझते हैं

तरीका 1. offical website से virtual id कैसे बनाएं

step i : virtual id बनाने के लिए आप सबसे पहले offical website में जाये जिसका डायरेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा ( लिंक )

step ii : लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगे

step iii : Generate VID को select करें

step iv : Aadhaar number और Captcha को भरे

step v : send OTP पर क्लीक करें

virtual id कैसे बनाएं
virtual id कैसे बनाएं

step vi : आपका आधार जिस number पर लिंक हैं उसमे 6 अंको का otp आया होगा वह otp को भरे

step vii : verify and proceed पर क्लीक करें

step viii : Your Virtual ID(VID) 9186 0428 0996 4454 has been sent your Aadhaar registered mobile number इस तरह का लिखा आएगा और आपको sms में भी virtual id भेज दिया होगा

तरीका 2. app से कैसे बनाएं

step i : सबसे पहले आप फ़ोन में mAadhaar app को डाउनलोड करे जिसका लिंक आपको मिचे मिल जायेगा

step ii : अगर आप पहली बार आप को download कर रहें होगे तो app खोले ही आपसे कुछ जानकारी जैसे :- get started ,i consent,भाषा आदि मगेगें इस सभी से भरने के बाद

step iii : register your mobile number को भरे और next बटन पर क्लीक करें

step iv : otp को भरें और submit बटन पर क्लीक करें

step v : all services में आपको generate virtual ID मिलेगा उप पर क्लीक करें

step vi : generate virtual ID पर क्लीक करने के बाद आप यह जानकारी को भरे

  • Enter Aadhaar Number/VID
  • Enter Security captcha

step vii : जानकारी भरने के बाद request OTP पर क्लीक करें

step viii : OTP को भरे और generate VID पर क्लीक करें

FINALLY : आपका virtual number आ जायेगा \

तरीका 3. virtual id कैसे बनाये आधार केंद्र से

virtual id कैसे बनाये आधार केंद्र से : आप अपने नजदीकिय आधार केंद्र में जाकर भी बना सकते हैं

virtual id का उपयोग

virtual id का उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में आधार verify के लिए किया जाता हैं कई एसे ऑनलाइन form हैं जिसमे भरने के लिए आपको virtual id की जरुरत पड़ती हैं

virtual id से क्या लाभ

इससे आपका निजी जानकारी बहुत ही सुरक्षित रहता हैं और बिना आपके आधार number के आपका काम भी हो जाता हैं इससे आपका aadhar number ज्यादा दूर तक फैलता भी नहीं हैं

प्रश्न-उत्तर (FAQS)

1. हम कैसे बना सकते हैं वर्चुअल id

vartual id बनाने के लिए सबसे पहले आप mAadhar की offical साईट या https://myaadhaar.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID में जाये और वहां पर आधार number और केप्चर डालें उसके बाद otp भरे ,otp भरने के बाद आपका virtual id बन जायेगा ,sms में जरिये आपका अपना virtual id मिल जायेगा

2. बिना आधार लिंक के कैसे बनाये virtual id

अगर आपका आधार mobile number से लिंक नहीं हैं तो सबसे पहले आप नजदीकिय आधार केंद्र में जाये और वहन पर अपना mobile number रजिस्ट्रेशन करें ,बिना mobile number लिंक के virtual id नहीं बनाया जा सकता हैं

also read : ई-sharam कार्ड से क्या लाभ हैं ?

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

airtel का कॉल डिटेल कैसे निकालें

jio का कॉल डिटेल कैसे निकालें

घर बैठे लोन कैसे लें app से

Rakesh Prajapati

Rakesh Prajapati, a seasoned educator with five years of valuable teaching experience, brings a wealth of expertise to the field. Armed with a B.Ed degree, he possesses a strong foundation in pedagogical practices. Alongside his teaching role, Rakesh is the visionary founder of pdfstore.co.in, demonstrating not only his commitment to education but also his entrepreneurial spirit in making educational resources more accessible. His extensive experience and innovative contributions underscore his dedication to the field of education.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment