smart ration card pdf download।ऐसे करे स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड

Share This Post

Rate this post

smart ration card pdf download

भारत को डिजिटल बनाने के लिए भारत सरकार ने( smart ration card pdf download ) स्मार्ट राशन कार्ड को डिजिटल स्मार्ट राशन कार्ड के बदल दिया है।इस राशन कार्ड से आप किसी अन्य स्थान से राशन उठा पाएंगे NOTES :- सिर्फ हिमाचल प्रदेश वाले को ही इस स्मार्ट राशन कार्ड उपयोग करने का आदेश दिया गया है ।सभी राज्यों के सरकार इस विषय पर कार्य कर रही है।तथा ये सेवा सभी राजों के लिए अभी लागू होगी

आवश्यक सूचना :- लेकिन स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आप कैसे स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप इन आर्टिकल को पूरा पढ़ें

इस स्मार्ट राशन कार्ड से परिवार के किसी भी सदस्य राशन उठा सकते है तथा इसमें परिवार के सभी सदस्यों का आधार लिंक किया हुआ होगा

ऐसे करे स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड

  • स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप ऑफसियल वेबसाइट में जाए । इस वेबसाइट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का विकल्प आएगा
  • अब आप अपना राज्य को चुनें। और उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप आप अपने जिला को चुनें
  • जिला को चुनने के बाद आप को इस तरह का रूप दिखाई देगा
  • यहां पर आपको दो विकल्प मिलेगें जिसमे से आपको किसे एक को चुना होगा। ग्रामीण के आप rural का विकल्प को चुनें तथा शहरी के लिए urban का विकल्प को चुनें
  • दोनों में से किसी अभी विकल्प के चुनने के बाद आप ग्रामीण के लिए ब्लॉक को चुनें तथा शहरी के टाउन को चुनें
  • ब्लॉक या टाउन को चुनें के बाद पंचायत या FPS नाम पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम का विकल्प आएगा । आप अपना ग्राम पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ग्राम में रहने वाले राशन कार्ड धारी का नाम आ जाये गा ।आप जिस का स्मार्ट राशन कार्ड देखने चाहते हैं उस कार्ड धारी का नाम पर क्लिक करें
  • फाइनली अपना स्मार्ट राशन कार्ड आ जाये गया जो इस प्रकार होगा।
smart ration card pdf download

Important links

Smart ration card download

Telegram group


राशन कार्ड का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप ऑफसियल वेबसाइट में जाए । https://nfsa.gov.in/portal/

स्मार्ट राशन कार्ड से क्या लाभ हैं ?

इस कार्ड की मदद से आप किसी भी स्थान से राशन उठा सकते हैं इसमे आपका आधार लिंक होगा

Leave a Comment

Subscribe To Our Newsletter

Get updates and learn from the best

More To Explore