[without aap]एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकले,bina otp ke call details kaise nikale airtel

एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकले

Dear friends : यहां आप लोग जाने गे की bina otp ke call details kaise nikale airtel कॉल डिटेल निकले का सबसे आसान तरीके के बारे में इस आर्टिकल में आप पढेंगे।तो इस इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

Without aap : इस आर्टिकल में आपको बिना एप्स की मदद लिए बताऊंगा कि एयरटेल सिम से कॉल डिटेल कैसे निकाले ,आपको यहाँ sms के माध्यम से कॉल कॉल डिटेल निकले के तरीके के बारे में बताया जाएगा।

No otp : कॉल डिटेल निकालने के लिए किसी भी तरह की आपको ओटीपी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बिना ओटीपी के आपको डिटेल निकाल पाएंगे कैसे निकालेंगे

bina otp ke call details kaise nikale airtel

यहां पर आपको ऐसे मैसेज के माध्यम से कॉल डिटेल निकालने के बताया जाएगा कैसे कॉल डिटेल निकाले नीचे चरण बाय चरण तरीके से समझाया गया

  • पहला चरण : सबसे पहले आप मोबाइल का sms बॉक्स open करें
  • दूसरा चरण : sms बॉक्स खोलने के बाद 121 नंबर पर EPREBILL <space> महीने का नाम <space> E-mail लिखकर भेज दे

example : EPREBILL JAN topgkprashn@gmail.com

Notes : महीने के नाम सिर्फ 3 letter लिखें, E-mail id में ही आपका call details का pdf आयेग तथा आप सिर्फ किसी महीने का पूरा call details निकाल पाएंगे

  • तीसरा चरण : आपके आप airtel की तरफ से रिप्लाई sms आएगा जिसमे आपको यह बताया बताया जाएगा कि आपके ईमेल पर भेज दिया गया है तथा sms में आपको password प्राप्त होगा यह password जिसके नाम पर सिम है जन्म वर्ष और सिम नंबर का last 4 अंक

Notes : airtel की तरफ से reply आने में अभी अभी कुछ मिनट भी लग जाते है

Example : जिसका नाम पर सिम कार्ड है उसका जन्म तिथि 01/01/2000 तथा मोबाइल नंबर 7870715464 हैं तो उसका password इस प्रकार होगा 20005464

  • चौथा चरण : E-mail पर airtel की तरफ से मेल आया होगा में आपका call details का pdf दिया गया होगा pdf खोलने के समय आपको password पूछेगें यह password आपको airtel के reply किये गए sms में मिल जाएगा। password डालने के बाद call details pdf खुलेगा जिसने call तथा sms की जानकारी दिया गया होगा।

call details kaise nikale airtel

महत्वपूर्ण जानकारी

आपका एयरटेल ईबिल एक अद्वितीय पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है जो आपके मोबाइल पर भेजा जाता है

आपका मोबाइल ईबिल पासवर्ड जन्म का वर्ष प्लस अंतिम 4 है

आपके मोबाइल नंबर के अंक। उदाहरण के लिए: यदि आपका जन्म वर्ष 1984 है और आपका मोबाइल नंबर 9810012345 है तो आपका पासवर्ड 19842345 होगा।

ईबिल पासवर्ड हर महीने समान रहता है और बिना किसी विशेष वर्ण के केस संवेदनशील होता है

ईबिल को स्पैम फ़ोल्डर में जाने से बचाने के लिए अपनी ईमेल पता पुस्तिका में ebill@airtel.com जोड़ें pop

अटैचमेंट खोलने के लिए आपको Adobe Acrobat की आवश्यकता होगी।

आपके वेब/आईटी/ईमेल व्यवस्थापक को अटैचमेंट वाले ईमेल की अनुमति देनी चाहिए

FAQ

Airtel की कॉल डिटेल कैसे निकाले ?

Airtel से कॉल डिटेल निकलने के बहुत से तरीके है लेकिन में आपको sms की मदद से कैसे निकल पाएंगे उसके बारे में बताता है।सबसे पहले आप sms box खोले और 121 में EPREBILL <space> जिस महीना का निकलना चाहते है उसका पहला 3 letter तथा जिस ईमेल पर कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते है उसका email id लिखकर send कर दीजिए , reply में आपको कुछ जानकारी एवं password मिलेगा इस password का उपयोग आपको email पर भेजे गए pdf को खोलने में लगेंगे

बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले ?

उसके लिए आप 121 पर EPREBILL <space> JAN (आप जिस महीना का निकालना चाहते है उसने पहले 3 letter likhe) तथा E-mail लिखकर सेंड कर दीजिएreply में आपको कुछ जानकारी एवं password मिलेगा इस password का उपयोग आपको email पर भेजे गए pdf को खोलने में लगेंगे

अगर आपको गलती से किसी का कॉल डिटेल आ गया तो क्या करें : यह ईमेल और इसके साथ प्रेषित कोई भी फाइल गोपनीय है और केवल उस व्यक्ति या संस्था के उपयोग के लिए अभिप्रेत है जिसे वे संबोधित कर रहे हैं। यदि आपको यह ईमेल गलती से प्राप्त हुआ है तो कृपया सिस्टम मैनेजर को सूचित करें। इस संदेश में गोपनीय जानकारी है और यह केवल नामित व्यक्ति के लिए अभिप्रेत है। यदि आप नामित अभिभाषक नहीं हैं तो आपको इस ई-मेल का प्रसार, वितरण या प्रतिलिपि नहीं बनानी चाहिए। यदि आपको यह ई-मेल गलती से प्राप्त हुआ है तो कृपया प्रेषक को तुरंत ई-मेल द्वारा सूचित करें और इस ई-मेल को अपने सिस्टम से हटा दें। यदि आप इच्छित प्राप्तकर्ता नहीं हैं, तो आपको सूचित किया जाता है कि इस जानकारी की सामग्री के आधार पर किसी भी कार्रवाई का खुलासा करना, कॉपी करना, वितरित करना या करना सख्त वर्जित है। इस मेल में निहित जानकारी उचित और कड़ाई से गोपनीय है।

5 thoughts on “[without aap]एयरटेल का कॉल डिटेल कैसे निकले,bina otp ke call details kaise nikale airtel”

  1. Jio …ka number ki bin OTP ka bin phone touch karra…dosre person ka it’s very important.. please 🙏🙏🙏🙏 reply me

  2. 9651349594 यह मोबाइल नंबर मेरे पास नहीं है और इस की कॉल डिटेल बहुत ही अर्जेंट चाहिए इसके लिए मुझे क्या करना है या आप कुछ मदद कर सकते हैं तो आप कीजिए क्योंकि यह 3 बच्चे मेरी जिंदगी का सवाल है

    1. में क्षमा चाहता हूं, किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने के लिये, उस
      सिम का मोबाइल में लगा होना अनिवार्य है

      और कोई मदद चाहिए तो हमें अवश्य बोले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top