Best True Psychology Facts in Hindi | साइकोलॉजी रोचक तथ्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
5/5 - (2 votes)

Psychology Facts in Hindi : मनोवैज्ञानिक के आप रोचक तथ्य का पढ़ेगे जो आपके विचारों एवं भावनाओं को लिए कभी ज्यादा फायदे मंद होगा

इस आर्टिकल में आप मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य का अध्ययन करेगें | psychology facts in hindi about girl | psychology facts in hindi about love | psychology facts in hindi about study | psychological facts about life | Attraction Psychology Facts in Hindi
मनोवैज्ञानिक facts in hindi | साइकोलॉजी फैक्ट्स अबाउट पर्सनालिटी in hindi |
साइकोलॉजिकल फैक्ट्स | किसी को याद करने के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य

Psychology Facts in Hindi

Psychology Facts in Hindi :-रात में सोते वक्त कई बार हमारी आंखें अपने आप खुलती और बंद होती रहती हैं, या तभी होता है जब हम किसी बात से बहुत ज्यादा परेशान होते हैं।

अगर आप सोते वक्त अपना हाथ अपने दिल पर रखकर व सीधे पीठ के बल लेटकर सोते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको बहुत ही डरावने सपने आ सकते हैं।

लड़कियां अपना दुःख रो कर निकल देती हैं, जबकि लड़के ऐसा नहीं कर पाते हैं

अगर जिन्दगी में कुछ बनना है तो समंदर जैसा बनो लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते।

दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं :- कमजोर लोग बदला लेते हैं , मजबूत लोग क्षमा करते हैं एवं बुद्धिमान लोग अनदेखा करते हैं

अपना गुस्सा 😡इतना महंगा कर दो की कोई खरीद न पाए और अपनी खुशी इतनी सस्ती कर दो की सब ले जाएं..!😄

यदि आप जानना चाहते हैं कि कौन व्यक्ति आपको पसंद करता है या नहीं, तो एक सिंपल ट्रिक को अपनाएं: उनको हंसाने की कोशिश करें यदि वे आसानी से हंस देते हैं 😄
तो वे आपको पसंद करते हैं.
और यदि वे आसानी से नहीं हंसते
तो जवाब है,
वे आपको पसंद नहीं करते।।🥺

किसी भी रिश्ते की नींव होता है विश्वास। भले ही वह प्यार कर रिश्ता हो या दोस्ती का। अपने रिश्तों में विश्वास बनाएं रखें। साथी पर विश्वास करें और खुद भी कोई ऐसा काम न करें जो साथी का विश्वास तोड़ दे।🥺

साइकोलॉजी रोचक तथ्य

कोशिश करें की आप 1 हप्ते 1 महीनें और 1 साल तक किसी के बारे में नेगेटिव ना बोलेन, आप ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा बुद्धिमान हो जायेगा |

लम्बे समय तक एक ही पोजीशन में मोबाइल और कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालें इंद=इंसानों इ ईमोंशन कंट्रोल करने की इच्छा शक्ति खत्म हो जाती हैं |

जिस इंसान को काला रंग पसंद हैं उसमे पास एक Most Beautiful Mind होता हैं |

रात ०२:30 मिनट ऐसा समय होता हैं जब इंसान की तेत्रमाश सुरेख सबसे ज्यादा एक्टिव होती हैं उस समय किसी को याद करते हैं तो वो भी हमें महसूस करती हैं |

साइकोलॉजी के अनुसार ” एक बुद्धिमान व्यक्ति सभी लोगों से कुछ न कुछ सिखने की कोशिश करता हैं”

साइकोलॉजी के अनुसार” जो बच्चे दिखने में अच्छे होते हैं और अमीर लगते हैं उन्हें हमेशा ही स्कूल में कम सजा मिलती हैं और उन्हें पढने वाला बच्चा माना जाता हैं”

साइकोलॉजी कहता हैं की तेज बुद्धि और उच्च बुद्धि स्तर वालें लोग रात को देर से सोने की संभावना रखते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ”मजाक ही क्यों न हो ज इंसान खुद को गरीब बोलता हैं वह वास्ताव में अभी अमीर नहीं बन पता |

साइकोलॉजी के अनुसार ” जो लोग online रहते हैं वो Real Life में बहुत अकेले होते हैं”

साइकोलॉजी के अनुसार ” रोज सुबह अपने आप से पांच पंक्तियों को बोलें 1. मैं सबसे अच्चा हूँ , २. मैं यह कर सकता हूँ, 3. भगवन हमेशा मेरे साथ हैं, 4. मैं एक विजेता हूँ, 5. आज मेरा दिन हैं

क्या आप जानते हैं ” जरुरत के ज्यादा टेंशन आपको दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर देता हैं ”

साइकोलॉजी के अनुसार ” जब कोई इंसान किसी Relationship में जाता हैं तो वो खुद को सजने और संवरने में समय देने लगता हैं ”

क्या आप जानते हैं ” जिस समय भगवन शिव माता पारवती को अमरत्व का रहस्य सुना रहें थे उस समय उनके आलावा एक कबूतर का जोड़ीं भी मौजूद था, जो यह कथा सुनकर अमर हो गया था , आज भी बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाने वालें

साइकोलॉजी के अनुसार ” प्यार पाना सबकी टाइमिंग हैं | मनोविज्ञान कहता हैं की सही व्यक्ति को खोजना संभव हैं, लेकिन गलत समय पर |

लोगों का जहर सबसे आपके चहरे पर और फिर जूते पर पडती हैं

अगर कोई व्यक्ति कम बोलता हैं लेकिन तेजी से बोलता हैं इसका मतलब हैं की वह एक गोपनीय व्यक्तित्व वाला शख्त हैं , जो ज्यादातर बाते अपने तक ही रखता हैं

psychology के अनुसार ” मन में छुपाये गई भावना कभी ख़त्म नहीं होती, यह कुछ समय के लिए दूर हो सकती हैं , लेकिन जब दोबारा आयेगी तो और ज्यादा दर्द के साथ आयेगी

१० में से ९ लोग अपने टूथब्रश प् पेस्ट लगाने के बाद उसे गिला करते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” यदि आपको लगता हैं की की व्यक्ति जो नम्बर आपको दे रहा हैं वह गतल हैं ,तो आप इसे एक बार गलत पढ़िए और देखें की क्या वहाप्को सही करता हैं |

जब आप किसी किसी अपने को याद करते हैं तो आप बिना किसी कारण उदास रहते हैं

psychology facts in hindi about girl

👉एक लड़की जो बहुत हंसती है वो बहुत आसानी से रो भी सकती है

👉हयूमन साइकोलॉजी के अनुसार, लड़कियो को सलाह देना पसंद होता है, सलाह लेना पसंद नही होता है.

👉भोजन हो या प्रेम यदि किसी को जरूरत से ज्यादा दे दो तो हमेशा अधूरा ही छोड़कर ही
जाता है।🥺

दुनिया में जितने भी लड़कियो के मर्डर होते है उनमें से 50% उनके ब्वॉयफ्रेंड या हसबैंड ही करते है.😱

👉जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले, कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं !😊

ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए, जिसने आपको यह तीन भेंट दी हों, साथ, समय और समर्पण!

👉सिंगल होना किसी करेले से कम नहीं है, कड़वा लगता है लेकिन वही
सेहत के लिए अच्छा भी है.

👉किसी के मीठा बोल है किसी की नियत में झोल है,ये दुनिया गोल है यहां सबका डबल रोल है।

👉जो कपल्स लॉन्ग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में होते हैं, उनमे से कोई एक चीटिंग कर रहा होता है।
ऑनलाइन प्यार इसका एग्जांपल हे।

साइकोलॉजिकल फैक्ट्स

घर वालों की डांट पड़े तभी संभल जाना मेरे दोस्त, अगर वक्त का तमाचा पड़ा तो बहुत दर्द होगा.

👉कोई भी इंसान आपको दोबारा धोखा तभी दे सकता है जब आप कमजोर और लाचार होंगे और आपके अंदर भूख होगी सामने वाले के लिए.

👉किसी इंसान को खुद से भी ज्यादा प्यार करना सबसे बड़ी बेवकूफी है,इस बेवकूफी से बचे

👉लोग आपके साथ प्यार का नाटक तब तक करते है जब तक उन्हें आप से बेहतर कोई नहीं मिल जाता

👉परेमी/प्रेमिका चाहे कितनी भी प्यारा / प्यारी क्यूं ना हो, अपने सारे राज उन्हें कभी ना बताए

👉कोई भाई इंसान आजीवन आपका साथ नहीं देने वाला एक ना एक दिन जरूर छोड़ के चला जाएगा

👉इस दुनिया मे कसमों और वादों कि कोई अहमियत नहीं होती है वह सिर्फ जरिया है लोगों को ठगने का

👉एक बार भरोसा टूटने के बाद रिश्ते में बात तो होती है पर वो बात नहीं
रहती..

👉अगर कोई इंसान आपके पास किसी को धोखा दे कर आया है तो यकीन मानिये वो आपको भी एक दिन धोखा जरूर देगा

👉 कछ लोग ऐसे होते है जो कि मैसेज
और चैट में तो खूब बात करते है लेकिन जब आप इनसे वास्तविक जीवन में मिलेंगे तो ये बेहद शर्मीले होते है।

रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

👉चाहे आप कितना भी प्यार क्यूँ ना कर ले धोकेबाज हमेशा धोकेबाज ही रहेंगे वो बदल नहीं सकते

👉इसान सब कुछ भूल जाता है लेकिन मुसीबत में साथ देने वाले को और साथ छोड़ने वाले को कभी नहीं भूल पाता है

👉कोई भी इंसान आपको दोबारा धोखा तभी दे सकता है जब आप कमजोर और लाचार होंगे और आपके अंदर भूख होगी सामने वाले के लिए.

👉किसी से रुठो तो संभलकर रुठना आजकल मनाने का नहीं छोड़ देते का रिवाज है

👉आप कितने भी अच्छे इंसान हो फिर भी आप किसी न किसी की कहानी में बुरे ज़रूर होंगे, क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार आपके बारे में सोचेंगे.

मानव स्वभाव यही हैं की वे उन लोहों कप नजरअंदाज करने लगते हैं, जो उन्हें पसंद करते हैं और उन पर अधिक ध्यान देते हैं. जो उनकी उपेक्षा करते हैं

नजरंदाज करने एक गहरी चोट लगने के बराबर कष्ट देता हैं

जो इन्सान अपनी फीलिंग को जितना छिपता हैं उसका प्यार उतना ही बढ़ता जाता हैं

साइकोलॉजी के अनुसार “sorry बोलने से आप छोटे नहीं हो जाते बल्कि यह पता चलता हैं की आप अपने ego से ज्यादा अपने रिश्ते को ज्यादा अहमियत देते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” अपना पसंदीता गीत इसलिए अपना पसंदीता होता हैं क्योकि आप उसे कहीं न कहीं अपने जीवन को किसी भावनात्मंक घटना से साथ जुड़ा हुआ पाते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” दिल टूटने पर किसी इन्सान की मौत भी हो सकती है ”

▪️जहाँ कद्र नहीं – वहाँ जाना नहीं
▪️ जो सुनता नहीं – उसे समझाना नहीं
▪️जो सत्य पर भी रुठे- उसे मनाना नहीं
▪️ जीवन में तकलीफें आयें – तो घबराना नहीं
▪️मौसम की तरह दोस्त बदले ऐसे दोस्त बनाना नहीं

साइकोलॉजी कहता हैं की जब आप पुरे आत्मविश्वास और सच्चाई से साथ बोलते हैं तो आप अधितक आकर्षक लगते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” हर लड़की एक छोटी बच्ची की तरह व्यवहार करती हैं जब वो उनके साथ होती हैं, जिससे वो सच्चे दिल से प्यार करती हैं

जिंदगी में ऐसे बनो को लोक अपना इंतिजार करें,जाने का नहीं

साइकोलॉजी के अनुसार ” अगर आप किसी के साथ अच्छा कर रहे हो वो भी आपके सभी वैसा भी करेगा यह बिलकुल नहीं हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” लड़कियां लड़को के मुकाबलें इंसानों को पहचानने मेंज्यदा परखी होती हैं, ये एक बार इंसान से मिलनेके बाद उसे 3-4 साल या उससे ज्यादा भी याद रख सकती हैं

psychology facts in hindi about love

प्रेम में टूटे हुए लोग प्रेम से प्रति ज्यादा भावुक होते हैं | प्रेम में टूटे हुए लोग बात-बात पर भावुक हो जाते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” इस दुनिया में कम से कम १५ लोग हैं ,जो आपके प्यार करते हैं ”

लगातार आई कांटेक्ट आपको किसी अंजन से भी प्यार करवा सकता हैं

साइकोलॉजी कहता हैं रोमांटिक प्यार एक साल तक रहता हैं |उस प्यार के बाद लाफाव प्रकट होता हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की ” आपके साथ जब भी खान प्यार का जिक्र होता हैं तो या प्यार से जुड़ी कोई चीज देखते हैं या पढ़ते हैं तो आपके मन में तुरंत आपके परिजनों का छवि अथवा इमेज बनाए लगती हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” यदि आपकी किसी के लिए TRUE FEELING हैं तो वो हमेशा रहेगी, आप उससे ज्यादा प्यार तो नहीं करोगे पर उसकी CARE हमेशा करोगें

प्यार तीन तरीकें का होता हैं ”पहला” जो भी मिल जाये उससे प्यार कर लो ये एक समझौता हैं , दूसरा जिसके प्यार करो वह मिल जाये ये एक सफलता हैं और तीसरा ये जानते हुए भी की वो आपको कभी नहीं मिलेगा फिर भी आप उसासा प्यार करें ये सच्चा प्यार हैं

यदि कोई लड़का अपनी समस्याओं के बारे में आपको बताता हैं तो उसे बस कोई सुनने के लिए चाहिए आपको सलाह देने की आवश्यकता नहीं हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” जिस बात को आप भूलना चाहोगे अक्सर वाही बात दिल में रहती हैं, कई CASE में लोग 10-10 साल तक उसी बात को भूलने के चक्कर में उसे भूल नहीं पाते |

साइकोलॉजी के अनुसार ” लड़कियों को बहुत अच्छा लगता हैं अगर आप उनके जीवन से जुड़े हुआ कोई स्पेशल दिन याद रखते हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की प्यार पड़ने के बाद आपको दो दोस्त जरूर दूर हो जाते हैं

साइकोलॉजी कहता हैं ” प्रेमी प्रेमिका के जिन जोड़ों में अपनी रिश्ते को लोगों के सामने लेन की हिम्मत होती हैं उनमें एक दुसरे से रिश्ता निभाने के लिए मजबूत सोच और गहरी भावनाए होती हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” मिमिक्री आकर्षण का एक झोंका हैं, अपने क्रश के इशारों की नकल करने की कोशिश करें ,इससे उन्हें अपनेपन का एस्सास होना चाहिए

साइकोलॉजी के अनुसार ” लड़के अच्छी दिखने वाली का ख्याल नहीं रखते हैं, वो स्वच्छ और प्रस्तुत करने योग्य कौशल पसंद करते हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की जो व्यक्ति अंदर से अकेला महसूस करता है वह आम तौर पर, दोस्तों के बीच, पब्लिक में, अधिक हँसता है।

👉किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनाने लगते हैं इसलिए सोच-समझकर दोस्त बनाएं.

“बॉडी लेंगवेज पढ़ना सीखें” अगर कोई 3 सेकंड से ज्यादा आपसे नजरे मिला रहा है,या 1 बार से ज्यादा तुम्हारी ओर देख रहा है,या बार बार देख रहा है तो,उसे पता हो या ना हो,ये एक संकेत
है की वो आपमे उत्सुक है.!

👉कभी भी किसी की भावनाओं के साथ नही खेलना चाहिए क्योंकि हो सकता है आप ये खेल जीत जाये लेकिन आप उस पर्सन को हमेशा के लिए खो देंगे.

👉 कछ लोग ऐसे होते है जो कि मैसेज
और चैट में तो खूब बात करते है लेकिन जब आप इनसे वास्तविक जीवन में मिलेंगे तो ये बेहद शर्मीले होते है।

👉नाटक करो ,लोगो को दिखाओ की तुम मूर्ख हो तुम्हे कुछ नही पता ऐसा करने से आपको लोगो का असली व्यवहार और उनकी सोच का पता चल जाएगा❤️

👉मतलब की बातें तो सबसे हो जाती है.. बेमतलब की बातें जिससे हो, वही खास होता है..😍

👉कभी भी अपने GF से बात नही करे जब वो अपने दोस्तों के साथ हो क्योंकि वो उस समय बेहद अलग तरीके से व्यवहार करेगी.

👉लड़कियां अपने पहले प्यार को कभी नही भूलती लेकिन उसके बाद मे उसकी जिंदगी मे कोई भी आये उन्हे भूलना उनके लिए चुटकी भर का खेल है.

👉जबरदस्ती किसी इंसान की लाइफ का हिस्सा बनने से अच्छा है कि खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ.❤️

👉हम परेशान क्यों है.. दो ही कारण है, एक हमे तकदीर से ज्यादा चाहिए और दूसरा हमे वक्त से पहले चाहिए..

👉यदि कोई व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर भी ज्यादा हंसता है तो वह अपने आप को अकेला महसूस करता है।🥺

👉अगर आप अपने अवचेतन मन मे यह डालते हैं कि आपको बस 3 घंटे बाद उठना है भले ही 2 दिन से आप सोए ना हो लेकिन 3 घंटे के बाद तरोताजा फील करते हुए आप नींद से उठ जाएंगे।

👉किसी से बदला लेने का कोई फायदा नहीं है सीधा माफ करके दिल से निकाल दो.❤️

👉लड़कियां इंतजार करना पसंद नहीं करतीं, और जो लड़के उनको इंतजार कराते है ऐसे लड़कों को भी लड़कियां पसंद नहीं करतीं।😱

👉जो इंसान म्यूजिक की शैली को सुनना ज्यादा पसंद करता है वो ज्यादा smarter ज्यादा creative और open minded होता है।😍

👉जिन इंसानों के कान में बाल होते है वो शातिर दिमागी इंसान होते है.😍

👉जिन इंसानों के कान में बाल होते है वो शातिर दिमागी इंसान होते है.😍

psychology facts in hindi about study

लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी रफ्तार थोड़ी तेज करनी हैं आज खामोश से पढ़कर कल अपनी सफलता को कहानी लिखनी हैं …

30 से ३५ मिनट की पढाई के बाद १० मिनट का ब्रेक लेने से पढ़ा हुआ याद रखने का सबसे कारगर तरीका हैं

साइकोलॉजी के अनुसार आपको निकनेम वही इंसान देता हैं जिस के लिए आप बेहद खास हैं

वैज्ञानिको के अनुसार पहले मुर्गी ही आई थी, क्योकिं अंडे बनाने में जो ओवोकलाईडीन नामक प्रोटीन की जरुरत होती हैं, जो सिर्फ मुर्गी में ही पाया जाता हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” किसी की परेशानी में अगर कोई शख्त बीएस इतना कहा दें – ” परेशान मत हो, यह चीजें अक्सर लोगों के साथ हो जाया करती हैं, जल्द ही सब सही को जायेगा” मात्र यह वाक्य परेशान व्यक्ति को हिम्मत प्रदान कर उसे पोजिटिव कर देता हैं

नोट कागज से नहीं कपास से बनते हैं ऐसा इसलिए क्योकिं कपास कागज की तुलना में अधिक मजबूत होता हैं

सेलफिश एकऐसी मछली हैं जो 109 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी में तैर सकती हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” जब कोई व्यक्ति सच्च बोलता हैं ,तो उसके हाथ ज्यादा हिलते हैं |वाही कोई व्यक्ति झूठ बोलता हैं ,तो वह अपने शरीर कम गतिशील करता हैं |

जब दुनिया में कलर टीवी नहीं था, तब लगभग 80% जनसंख्या को सपने भी काले और सफेद आते थे

चीटिया देख नहीं सकती तो फिर लाईन में कैसे चलती हैं, दरसल सबसे पहले रानी चितीं चलती हैं और वो फेरोमंस नमक रसायन छोडती जाती हैं तो बाकि चीटियाँ इसकी गंध सूंधकर ही पीछे पीछे लाइन में चलती रहती हैं |

एक गिरगिट की जीभ उनके शरीर की कुल लम्बाई से दुगुनी लाब्मी होती हैं

आप जो भी कपड़े पहनते हैं उसका सीधा असर आपके मूड पर होता हैं इसलिए अच्छे कपड़े पहनों और ज्यादा खुश रहो

यदि आप किसी के बहुत करीब हैं तो आपके लिए झूठ बोलना बहुत ही कठिन होगा

साइकोलॉजी के अनुसार ” हम जो बात कह नहीं पते उसे लिखकर अच्चा समझा सकते हैं

psychological facts about life

साइकोलॉजी के अनुसार ” यदि आप क्रोधित महसूस कर करते हैं, तो सीधी रेखाएं खीचनें से आपको बहुत आराम मिलेगा

साइकोलॉजी कहता हैं की जो इन्सान कहते हैं हम कभी प्यार नहीं करेगें वो इंसान प्यार में पड़ने के बाद उसके बिना रह नहीं पाते हैं

आपके किसी खास करीब इन्सान की मृत्यू हो गई हो तो आप उनके चहरे को ,कभी भी सपने में नहीं देख पायेगे, ऐसा लोग कभी सपने में नहीं आते हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की लम्बे समय तक अकेले रहना या दिन में १५ सिगरेट पीना एक ही सामान रूप से खतरनाक हैं

जो अपने परिवार को छोड़कर आपके पास आये न हैं ,वो आपको छोड़कर भी जा सकता हैं, ये सच्चा प्यार नहीं हैं

एक लड़की जिस भी व्हिजों के बारे में बार-बार बात सकती हैं लड़की को वाही चीज सबसे ज्यादा पसंद होती हैं

जो लोग दुसरे को खुश रखने की कोशिश करते हैं बाद में ऐसे अक्सर कूद को अकेले मानते हैं

जब तक बीटा आप नहीं बन जाता तब तक उसे बाप ही हर बात बेकार लगती |

इंसान चाहे कितना भी व्यस्त हो जाए, लेकिन अपने प्यार को यद् किये बिना रह नहीं सकता

शुक्राणु हमारे शरीर में दो से पांच दिन तक बना रहता हैं, यह पुरुष के मानसिक चरक पर निर्भर करता हैं

इंसान विकल्पों को आदि हैं , विकल्प मिलते ही उसे नए नए में खूबियाँ और पुराने में खामियां नजर आने लगती हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की यदि आप कोई बड़ा काम कर रहे हैं और आपके साथ कोई नहीं खड़ा हैं तो आपके जितने की चांस ज्यादा हैं क्योकिं उसमे आपका अकेला दिमाग चलता हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की जो व्यक्ति मीठे चीजों का सेवन ज्यादा करता हैं वह दो तरह से नेगेटिव ऊर्जा वाला होता हैं पहला शारीरिक तौर पर दूसरा दिमागी तौर पर

साइकोलॉजी के अनुसार किसी भी इंसान के लिए दुनिया का सबसे सुन्दर शब्द उनका नाम हैं

आप सोते वक्त सपने में खुद को कभी सोता हुआ नहीं देख सकते , हमेशा खुद को दौड़ते,डरते या किसी से लड़ते हुए देख पायेगे

दोस्त न होना या बहुत ज्यादा दोस्त होना दोनों तनाव का कारण हैं जिन लोगों के दोस्तों नहीं होते हैं वे अकेलेपन का शिकार होता हैं |जिन लोगों के बहुत ज्यादा दोस्त होते हैं वह ज्यादा लोगों को कुश करने के चक्कर में तनाव या डिप्रेशन में आ जाता हैं

जो लोग पेन के आखरी सिरे को चबाते हैं वो ज्यादा क्रिएटिव होते हैं

ख़ुशी का पहला आंसू दाहिनी आंख से और दुःख का पहला आंसू बाई आंख से निकालता हैं

True Psychology Facts in Hindi

साइकोलॉजी कहता हैं की यदि आप जानना चाहते हैं की सामने वाला आपसे प्यार करता हैं या नहीं तो उनकी आँखों में देखो क्योकि जब हम प्यार में होते हैं हमारी ऑंखें 45% ज्यादा फैलाने लगती हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ”जिन इंसानों का समय के साथ भी बचपन बना रहता तो कोई सीरियल इंसान के मुकाबलें ज्य्यादा उत्तिन और प्रगति करतेहैं |

ईमानदार होने से अधिक दोस्त तो नहीं बनते, लेकिन जो बनते हैं वे पक्के दोस्त होते हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” जब दिल टूटता हैं तो उससे निकलने के लिए जो ताकत चाहिए होता हैं |वह वैसी ही ताकत होती हैं जिसे हमे किसी नशे को छोड़ने के लिए लगते हैं

जो लोग रात में कम करते हैं उन लोगों का वजन साधारण लोगो से ज्यादा होता हैं

हाथी ही एक ऐसा जानवर हैं को कूद नहीं सकता

साइकोलॉजी कहता हैं की जब आप किसी प्रिय को याद करने लगते हैं तो अपना मन अचानक उदास होने लगता हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” जब आप एकदम से निराश हो जाते हैं तो इसका मतलब हैं आप किसी को बहुत याद कर रहे हैं “

Mindset हमेशा ऐसा रखना चाहिए, जो मुझें आता हैं वो मन कर लूँगा और जो मुझे नहीं आता वो मैं सिख लूँगा

Amazing Psychology Facts in Hindi

क्या आप जानते हैं की कोई भी इंसान बिना खाए तो कई दिन या हफ्ते तक जीवित रह सकता सकता हैं पर बिना सोये वह केवल १०-११ दिनों तक जीवित रह सकता हैं

साइकोलॉजी के अनुसार ” आप जिस व्यक्ति से ज्यादा बात करते हैं उसके प्यार में पड़ने की संभावना अधिक बढ़ जाती हैं

साइकोलॉजी कहता हैं की जिन लोगों का IQ LEVER HIGH होता हैं वप लोक सामान्य लोगों की तुलना में आसानी से नाराज हो जाते हैं |

साइकोलॉजी कहता है की अलग अलग जगहों पर धूमने फिरना और अलग अलग शहर देखना इंसान के हार्ट के लिए बहुत अच्छा हैं इसे इंसान की दिमागी शक्ति भी बढती हैं |

जहाँ एक और दुनिया में लोग भूखे मर रहे हैं वहीँ हर साल दुनिया आधे से अधिक खाना फ़ेंक दिया जाता हैं

Attraction Psychology Facts in Hindi

साइकोलॉजी के अनुसार ” Text Messages के माध्यम से बहस न करें , क्योकि स्वर की कमी शब्दों के अर्थ को कम कर देती हैं

दिन में ज्यादा सोने वालों को रात में नींद नहीं आती जिससे बाल, घुटने व् आंख के निचे गढ़े जैसी कई बीमारियाँ होती हैं

साइकोलॉजी कहत हैं की जिन लोगों को बहुत तज गुस्सा आता हैं , वे उस साममी गहरे तनाव में होते हैं और उन्हें प्यार और अपनेपन की जरुरत होती हैं

👉अपने अंदर की छोटी छोटी कमियों को सुधार लीजिए, क्योंकि एक छोटा सा छेद ही समुद्री जहाज के डूबने का
कारण बनता है.🥺

👉आप जितना ज्यादा निस्वार्थी (दानी) व्यक्ति बनते है उतनी ही ज्यादा आपकी वैल्यू बढ़ती जाती है और लोग अनजाने मे ही आपकी ओर आकर्षित होने लगते है.😍

👉किसी भी रिश्ते की नींव होता है विश्वास। भले ही वह प्यार कर रिश्ता हो या दोस्ती का। अपने रिश्तों में विश्वास बनाएं रखें। साथी पर विश्वास करें और खुद भी कोई ऐसा काम न करें जो साथी का विश्वास तोड़ दे।🥺

👉रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं अपनी खुशी छोड़नी पड़ती है किसी और की खुशी के लिए!😄

👉हर लड़की अपने जीवन मे एक बार ये जरूर सोचती है कि काश! वो घर से दूर भाग जाये, प्यार के लिए नही बल्कि स्वंत्रता के लिए ताकि वो जो चाहे वो कर सके अपने जीवन मे.🥺

🔰एक कामयाब व्यक्ति को क्या
त्यागना पड़ता है:-
(1) जरुरत से ज्यादा नींद 😴
(2) गुस्सा 😡
(3) आलस्य🥱
(4) मनोरंजन😐
(5) पार्टियां 🍻
(6) दोस्त 🤝
(7) नकारात्मक सोच🤯

👉सफ़ल होने की तमन्ना मुझे में भी है, मगर गलत रास्तों से हो कर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं है.।।😎🤟

👉मनोवैज्ञानिक सच-जो लोग सुबह जल्दी सोकर __ उठ जाते है वे लोग अपनी लाइफ और अपने सपनों को लेकर बेहद उत्साहित होते है.😍

Psychology Facts in Hindi About Human

दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती हैं एक कामयाब ही हैं जो ठोकर खाकर मिलती हैं

जो आपको अपशब्द कहे , जहाँ आपका अपमान हो, बहन सच्चा प्यार नहीं हो सकता हैं !

औरत के सभी झूठ मत बोलो, क्योकि वो आपसे तभी पूछती हैं जब उसे पता होता है…

जिससे आपके भविष्य से कोई लेना देना नहीं हैं वो सच्चा प्यार नहीं करेगे

साइकोलॉजी के अनुसार ” भयानक डर या खौफ से निकल आने के १० मिनल पश्चात् आपका दिमाग कभी खुशी महसूस करती हैं

अपने सबसे प्रिय से धोखा खाने के बाद लोग चाहकर भी दुसरे किसी पर 100% विश्वश नहीं कर पाते

जो इंसान ज्यादा झूठ बो सकता हैं वो इंसान दुसरे के झूठ को आसानी से पकड़ सकता हैं

Categories GK
Rakesh Prajapati

Rakesh Prajapati, a seasoned educator with five years of valuable teaching experience, brings a wealth of expertise to the field. Armed with a B.Ed degree, he possesses a strong foundation in pedagogical practices. Alongside his teaching role, Rakesh is the visionary founder of pdfstore.co.in, demonstrating not only his commitment to education but also his entrepreneurial spirit in making educational resources more accessible. His extensive experience and innovative contributions underscore his dedication to the field of education.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment