अतः शिक्षण संस्थान के प्रधान उक्त परीक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों का Registration Certificate, Marks Sheet Provisional cum-Migration Certificate अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त करते हुये उसे संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।
इंटर का मार्कशीट कब मिलेगा 2022 :बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के जारी किये गये नोटिस के अनुसार इंटर का मार्कसीट सभी स्कूल या collage में भेज दिया गया हैं एक अनुमान से अनुसार मार्कसीट मिलाना कल से यानि 18 जुलाई से मिलना आरम्भ हो सकता हैं | कई विधार्थियों का मार्कसीट के कारण अभी तक ADMISSTION नहीं कर पाए हैं