Purnea university B.A Admission 2nd Merit List 2021-24
Purnea university B.A Admission 2nd Merit List 2021-24 जारी हो गया है जिस भी विद्यार्थी का first लिस्ट में नाम नहीं आया है वह 2nd लिस्ट जाकर जरूर चेक करें,

- सभी महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णियों द्वारा निर्धारित तिथि 21.12.2021 से 23.122021 तक कला विषयों में द्वितीय मेघा सूची के आधार पर नामांकन का कार्य सम्पन्न कर लिया जाय।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है।
- भुगतान केवल RTGS एवं बैंक चालान के माध्यम से लेना सुनिश्चित करें।
NOTES
विषय:- शैक्षणिक सत्र 2021-24 में स्नातक पार्ट 1 कला (समाजिक विज्ञान एव मानविकी) विषयों में नामांकन हेतु द्वितीय मेघा सूची के संबंध में।
उपरोक्त विषय के संबंध में निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2021-24 में स्नात्तक पार्ट I कला (समाजिक विज्ञान एवं मानविकी) विषयों में नामांकन के लिए पूर्णियों विश्वविद्यालय, पूर्णियों द्वारा द्वितीय मेघा सूची (2nd Merit List) जारी कर दी गई है, तथा पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियों के वेबसाइट www.purneauniversity.ac.in पर अपलोड है। तदनुसार कला (समाजिक विज्ञान एवं मानविकी) विषयों में आवंटित सीट एवं मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया जाता है। साथ ही आपको यह भी दिया जाता है कि एक दिन में जितने छात्रों का नामांकन लिया गया है, उन्हें प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक महाविद्यालय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाय यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आईटी सेल को अविलम्ब उसी दिन सूचित करेगें।
आपको यह भी निर्देशित किया जाता है कि किसी भी परिस्थित में आवंटित मेरिट सूची के अतिरिक्त एक
भी छात्र का नामांकन नहीं लिया जाए। सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन के बाद ही नामांकन लिया जाय।
Download notes
