Rate this post
इसी बीच कई ऐसे विधार्थी हैं जो जानकारी के अभाव में गलतियाँ कर बैठते है इस पोस्ट में आप जानेगें की वह कौन-सी गलती करते हैं ,कहीं आप ने भी तो वहीँ गलतियाँ न कर दी हैं
जब विधार्थी मेट्रिक परीक्षा पास करके इंटर में एडमिशन करने के लिए बहुत सी गलतियाँ कर के बैठे जाते हैं,आज आपके इसी कई गलतियाँ के बारे में बताऊंगा ,उन सारी गलतियाँ इस प्रकार हैं
- विधार्थी को सही विषय का चयन न कर पाना : बहुत सारे एसे विधार्थी होते हैं जो यह सोच कर विषय का चयन नहीं कर पाते हैं की जो विषय ले रहे हैं उसमे क्या हमें आगे कोई भविष्य हैं या नहीं , मेरे कहने का अर्थ हैं की जो विषय हम ले रहे हैं उसमे क्या-क्या JOB लग सकते हैं ,क्या वह JOB मेरे इच्छा अनुसार हैं या नहीं
- जिस भी विषय का चयन कर रहे हैं उसमे पढ़ें की इच्छा हैं या नहीं : विधार्थी जिसमे पढने की इच्छा नहीं होती हैं वहीँ सभी विषय का चयन कर लेते हैं ,जिससे उनका रिजल्ट में बुरा प्रभाव पड़ता हैं
- स्कूल/कॉलेज का चयन : ध्यान दें की जिस भी स्कूल या कॉलेज में आप एडमिशन करने जा रहे है उसकी मान्यता कितना हैं ,तथा उस स्कूल या कॉलेज में ओर क्या-क्या हैं यानि पुस्तकालय ,लेब ,मैदान.NCC,कम्पुटर क्लास ,सरकारी हैं या गैर-सरकारी आदि