इंटर में दाखिले को 27 से ऑनलाइन आवेदन
इंटर में दाखिले को 27 से ऑनलाइन आवेदन ,seb intermediate administration date jari:-इंटरमीडिएट 2022-24 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी। बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.ofssbrhagin पर विद्यार्थी 28 June तक आवेदन कर सकेंगे। छात्र एक साथ पांच से 20 कॉलेज और स्कूलों का विकल्प दे सकते हैं। 2021 की तरह इस बार भी इंटर में नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होगा। दाखिले के लिए 3319 स्कूल व कॉलेजों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर बोर्ड ने डाली है।
इंटर में नामांकन सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों में लिया जायेगा।
एप से भी भर पायेंगे आवेदन
नामांकन के लिए बोर्ड ने मोबाइल एप भी तैयार किया है। गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस नाम से एप उपलब्ध है। छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी तरह की दिक्कतें न हों, इसके लिए बोर्ड ने हेल्प सेंटर भी बनाया है। छात्र 612-2230009 बर पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए छात्र को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। तीन सौ रुपये शुल्क देने होंगे। ई चालान जमा करने के 48-72 घंटे बाद सूचना बोर्ड के पोटल पर अपडेट हो जायेगी। सूचना छात्र के मोबाइल वई
मेल पर भेज दिया जायेगा।