Bihar Board Matric 3rd Dummy Admit Card 2022:- बिहार बोर्ड ने मेट्रिक छात्र-छात्रा के लिये तृतीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं।Bihar Board Matric 3rd Dummy Admit Card 2022 मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के भरे गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर उनका तृतीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है।वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से तृतीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार दिनांक 03.12.2021 तक किया जा सकेगा।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के विद्यार्थियों का तृतीय डमी एडमिट कार्ड मोबाइल एप्प ‘BSEB Mobile App पर भी उपलब्ध है।
• जारी किये गये तृतीय डमी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो या कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि हो तो इसका सुधार विद्यार्थी द्वारा अपने संबंधित विद्यालय के प्रधान के माध्यम से दिनांक 03.12.2021 तक कराया जा सकेगा।
Download links
Bihar board 3rd dummy admit card download :- click
Official website :- click
Notice:-
