bihar board 12th practical exam date 2022:- बिहार बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा डेट जारी कर दिया है जो भी class 12th के विद्यार्थी है जो वर्ष 2022 में फाइनल परीक्षा देगें।
Bihar board 12th practical exam date
Bihar board 12th practical exam date:- बिहारबोर्ड की मानें तो इंटर की प्रायोगिक परीक्षा और मैट्रिक का आंतरिक मूल्यांकन जनवरी में ही आयोजित होगा। इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 10 से 21 जनवरी के बीच होगी। मैट्रिक के ऐच्छिक विषयों गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य और ललित कला की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक निर्धारित की गयी है।
दिव्यांग छात्र विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान परगृह विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में 17 और 18 फरवरी को ली जायेगी। दिव्यांग छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा 17 फरवरी को सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक और गृह विज्ञान की
परीक्षा 18 फरवरी को 9.30 से 12.15 बजे बजे तक ली जायेगी। संगीत की सैद्धांतिक परीक्षा 70 अंक और गृह विज्ञान की परीक्षा 100 अंकों की ली जायेगी। स्कूल द्वारा संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को मैट्रिक के इन चारों ऐच्छिक विषयों औरस्कूल स्तर पर विज्ञान विषय के आंतरिक मूल्यांकन, सामाजिक विज्ञान की साक्षरता गतिविधि और प्रोजेक्ट वर्क की मार्क्स फाइल एवं अवार्ड शीट को 24 जनवरी तक भेजना है। संबंधित डीईओ कार्यालय इसे 27 व 28 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध करवाएंगे।
