Bihar Board 10th Dummy registration card : विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के भरे गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर उनका dummy पंजीयन कार्ड जारी किया गया है बिहार बोर्ड 10th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023
dummy registratios कार्ड बिहार बोर्ड की offical वेबसाइट में जारी किया गया हैं ,इसमें किसी भी प्रकार की गलती होती हैं तो आप इसे 4 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं Bihar Board 10th Dummy registration card
Bihar Board 10th Dummy registration card -overview
बोर्ड | bihar school examination board |
पोस्ट | Bihar Board 10th Dummy registration card बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 |
सत्र | 2023 |
कक्षा | 10th |
अपलोड रहेगा | 11/08/2022 |
सुधार डेट | 11/08/2022 |
Bihar Board 10th Dummy registration card ,बिहार बोर्ड 10th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023
Bihar Board 10th Dummy registration card : बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा मीट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहें छात्र-छात्रा के लिए बड़ी खबर उसका डमी पंजीयन आ गया हैं ! अगर आप नहीं जानते हैं की डमी पंजीयन क्या होता हैं तो मैं बता दूँ की बिहार बोर्ड के द्वारा कोई भी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट जारी करने से पहले उनका एक डमी पंजीयन अपलोड किया जाता हैं इस डमी पंजीयन में जिस तरह का डिटेल्स भरा होगा उसी तरह का आपका ओर्जिनल डॉक्यूमेंट में भी आएगा Bihar Board 10th Dummy registration card
ध्यान दें :- अगर अपने पंजीयन में किसीdummy पंजीयन सुधार कैसे करें भी प्रकार की गलती जैसे
विधार्थी का नाम ,माता का नाम ,पिता का नाम ,लिंग ,जन्म तिथि ,school नाम ,धर्म ,जाती,राष्ट्रीयता ,फोटो ,हस्ताक्षर आदि में त्रुटी होती हैं तो आप दिनांक 04/08/2022 तक अपने विधालय में जाकर सुधार करा लें Bihar Board 10th Dummy registration card
Bihar Board 10th Dummy registration card कैसे करें
Bihar Board 10th Dummy registration card कैसे करें : डमी पंजीयन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं step-by-step समझते हैं
- आप सबसे पहले निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
- निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करने के बाद अपने सामने एक नया पेज खुलेगा
- विधालय कोड ,नाम ,पिता का नाम और जन्म तिथि भरे
- जानकारी सही -सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लीक करें
- आपका पंजीयन डाउनलोड हो जायेगा

Bihar Board 10th Dummy registration card download कैसे करें
Bihar Board 10th Dummy registration card डाउनलोड लिंक | link 1 link 2 |
बिहार बोर्ड 12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक | click here |
telagram | click here |
राष्ट्रिय आय से सम्बंधित महत्पूर्ण तथ्य | click here |
offical website | click here |

बिहार बोर्ड 10th डमी पंजीयन
एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान संबंधित छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सनी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है Bihar Board 10th Dummy registration card
कि आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 (सत्र 2022 2023) में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र/छात्रा, जिनका ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 30.10.2021 तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरा गया है, उन छात्र / छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 27.07.2022 से 04.08.2022 तकअपलोड रहेगा,
जहाँ से विद्यालय के प्रधान यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 2. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये पंजीयन आवेदन के आधार पर छात्र / छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि छात्र / छात्रा स्वयं भी समिति की उक्त वेबसाइट से अपना डमी पंजीयन कार्ड निम्नवत प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं
बिहार बोर्ड 10th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
- देब ब्राउजर के Address Bar में http://secondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे
- 1. Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करेंगे।
- तत्पश्चात वेबसाइट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र / छात्रा अपना विद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे।
- इसके बाद छात्र / छात्रा का Dummy Registration Card दिखेगा, जिसे कम्प्यूटर / मोबाईल में Download किया जा सकता है। Bihar Board 10th Dummy registration card
dummy पंजीयन सुधार कैसे करें
3. छात्र / छात्रा को निदेश दिया जाता है कि अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं डाउनलोड कर प्राप्त किये गये डमी पंजीयन कार्ड के विवरणी की भली-भाँति मिलान / देखकर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी पंजीयन कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि तो नहीं है। यदि किसी छात्र / छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो दिनांक 04.08.2022 तक की अवधि में इस त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं।Bihar Board 10th Dummy registration card
किसी छात्र / छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता / पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (i.e. A, E, K, M etc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। छात्र / छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे।
इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा। विदित हो कि छात्र / छात्रा के नाम, माता / पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी छात्र / छात्रा का पूर्ण पहचान बदल दिया गया है, तो उनका पंजीयन रद किया जा सकता है।इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी। बिहार बोर्ड 10th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023
- यह भी उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित छात्र / छात्राओं को विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा में शामिल होना होता है। दृष्टिबाधित छात्र / छात्रा से तात्पर्य है कि वैसे छात्र/ छात्रा जो दोनों आँखों से देखने में सक्षम नहीं है। ऐसे छात्र/ छात्राओं के उमी पंजीयन कार्ड की | कंडिका-7 में निर्दिष्ट कोटि का उल्लेख है। यदि इस कोटि में त्रुटि हो, तो इसका अनिवार्य रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित अवधि में संशोधन करा लेना आवश्यक है।Bihar Board 10th Dummy registration card
- वर्तमान में यह पाया जा रहा है कि कतिपय विद्यालय के प्रधान द्वारा कुछेक छात्र / छात्रा का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन तो भरा गया है, परन्तु पंजीयन / अनुमति शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया है। वैसे विद्यालयों की सूची तमिति की वेबसाईट पर अपलोड है, जिसे देखा जा सकता है। विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि दिनांक 04.08.2022 तक अनिवार्य रूप से बकाया पंजीयन / अनुमति शुल्क जमा करना / कराना सुनिश्चित करें। शुल्क जमा नहीं होने के कारण किसी छात्र / छात्रा का मूल पंजीयन कार्ड समिति द्वारा निर्गत नहीं किया जाएगा, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी। Bihar Board 10th Dummy registration card
- विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि समिति की उक्त वेबसाईट से डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अविलम्ब प्राप्त करा देंगे। साथ ही छात्र / छात्राओं को अनिवार्य रूप से यह निर्देश देंगे कि डमी पंजीयन कार्ड का वे भली-भाँति अवलोकन कर यह सुनिश्चित हो लें कि उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित हो, तो उसे सुधारने हेतु शीघ्र विद्यालय में जमा किया जाये।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् छात्र / छात्राओं का मूल | पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा तथा उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा एवं प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। Bihar Board 10th Dummy registration card
डमी पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं रह जाय इसलिए यह अतिआवश्यक है कि विद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय में छात्र / छात्रा से संबंधित संधारित संगत अभिलेखों से मिलान कर दिनांक 04.08.2022 तक अनिवार्य रूप से त्रुटि का ऑनलाईन सुधार करना सुनिश्चित करेंगे। छात्र / छात्रा एवं उनके अभिभावक व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित तिथि तक सुधार किये गये डमी पंजीयन कार्ड का अवलोकन कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि का सुधार विद्यालय के प्रधान द्वारा कर दिया गया है ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने / कराने का उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रधान के साथ-साथ छात्र / छात्रा एवं उनके अभिभावक की भी होगी। Bihar Board 10th Dummy registration card
- ऑनलाईन उनी पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के | हेल्पलाइन नं०-0612-2232074 अथवा Email ID bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।