Trending Today

bihar 12th pass protsahan rashi 2022 : big update नोटिस जारी

bihar 12th pass protsahan rashi 2022

Share This Post

Advancement
Rate this post

bihar 12th pass protsahan rashi 2022,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना बिहार 2022, महत्पूर्ण document ,योगता,

bihar 12th pass protsahan rashi 2022

bihar 12th pass protsahan rashi 2022: वर्ष 2022 में इंटर पास बालिका के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई हैं की उनका इंटर का पैसा यानी 25,000 रुपया के ऑनलाइन प्रकिया प्रारम्भ होने वाली हैं | अगर आप भी वर्ष 2022 में 12th pass किया हैं या आपका परिवार में से किसी ने पास किया हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी होने वाला हैं तो इसे ध्यान से अवश्य पढ़ें

बिहार सरकार द्वारा हर वर्ष 12th pass लड़कियों को protsahan rashi दिया जाता हैं ताकि वह आगें की पढाई के लिए protsahan हो सके | पहले protsahan राशी मात्र 10,000 रूपये ही मिलते थे लेकिन वर्ष 2021 से प्रथम श्रेणी से पास बालिका को 25,000 रुपया एवं द्वितीय श्रेणी से पास बालिका को 10,000 बिहार सरकार द्वारा दिया जाता हैं | लेकिन वर्ष 2021 में किसी कारण वस् 12th pass बालिका को यह राशी नहीं मिल पाया |इस वर्ष जरुर मिलेगें

bihar 12th pass protsahan rashi 2022 – overview

उद्देश्य मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के बारें में सही जानकारी देना
post name bihar 12th pass protsahan rashi 2022
वर्ष 2022
प्रथम श्रेणी rashi 25,000 रूपये
द्वितीय श्रेणी rashi10,000 रूपये
apply date coming soon
last date coming soon

bihar 12th pass protsahan rashi 2022 महत्पूर्ण document

bihar 12th pass protsahan rashi 2022 महत्पूर्ण document : protsahan rashi के लिए ऑनलाइन कराने के लिए आपके निम्निखित document की आवश्यकत लगेगीं जैसे :-

  • 12वीं का मार्कसीट
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • mobile number
  • email id
  • अविवाहिक होने का प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 { योगता }

  • मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना सिर्फ लड़कियों को ही मिलेगा
  • बिहार राज्य का होना चाहिए
  • अविवाहिक होना चाहिए
  • वर्ष 2022 में ही इंटर पास किया हुआ होना चाहिए

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 आवेदन कैसे करें : आवेदन करने के लिए सबसे पहले offical website में जाये जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा { लिंक }

आवश्यक सुचना : अभी तक apply date जारी नहीं हुआ हैं,जानकारी के अनुसार अगस्त तक जारी हो सकते हैं apply date

  • offical website का लिंक आपको निचे मिल जायेगा ,उस पर क्लीक करे
  • आपके सामने एक न्यू पेज खुल जायेगा उस पर सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही से भरे
  • जानकारी फरने के बाद submit बटन पर क्लीक करें
bihar 12th pass protsahan rashi 2022 महत्पूर्ण लिंक
apply here coming soon
big update नोटिस जारीclick here
telegram click here
offical website click here
bihar 12th pass protsahan rashi 2022
bihar 12th pass protsahan rashi 2022

मिडिया रिपोर्ट : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि अगस्त के अंत तक जाएगी। 2022 में कला, वाणिज्य व साइंस संकाय में कुल 5 लाख 25 हजार 877 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।v

मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत के तहत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सिर्फ अविवाहित छात्राओं को ही प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इस साल लगभग 4 लाख से अधिक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं के खाते में राशि जाने की संभावना है।

शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रोत्साहन राशि जारी करने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है। वित्त विभाग से राशि की स्वीकृति मिलते ही राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दी जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से छात्राओं के बैंक खाता में प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी।

इंटरमीडिएट छात्राओं को प्रोत्साहन लिए लगभग एक हजार 1 करोड़ से अधिक की आवश्यकता  होगी। पिछले साल 2021 में 26 1 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ था, इस कारण 10-10 हजार की दर से ही प्रोत्साहन राशि दी गई थी। सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को 10 हजार के बदले 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की 2020 में ही कर दी थी।


एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 25 की जगह 50 हजार की राशि मिलनी है। स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाती है। इन छात्राओं से नए पोर्टल से आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार कराए गए हैं। इसी माह के अंत तक सॉफ्टवेयर का ट्रायल होने की संभावना है। ट्रायल सफल होने के बाद नए पोर्टल से आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार नए पोटंल में कई विशेषताएं होंगी। इसमें वैसी कोई भी छात्रा आवेदन ही नहीं कर सकेगी, जो योग्य नहीं है। गलत नाम से भी आवेदन नहीं हो सकेगा।

प्रश्न उत्तर { faq }

प्रश्न 1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है?

इस योजना का तहत बालिका को बिहार सरकार की तरह से प्रथम श्रेणी से पास बालिका को 25 हजार रुपए,द्वितीय या तृतीय श्रेणी से पास बालिका को 10,000 रुपया protsahan rashi के रूप में दिया जाता हैं

also read
offical website click here
telegram gorupclick here
कम्पुटर से सम्बंधित महत्पूर्ण प्रश्न-उत्तर pdf downloadclick here
महत्पूर्ण सामान ज्ञान pdf downloadclick here
100 इजी प्रशन उत्तर pdf downloadclick here
मजेदार gk question pdf downloadclick here
uno फुल form pdf downloadclick here
भारत का मगल मिशन से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी pdf downloadclick here
top gk question इन hindi pdf downloadclick here
भारत की जनगणना 2011 pdf downloadclick here
बिहार का परिचय इन hindi pdf downloadclick here
भारत का प्रमुख भोगोलिक उपकरणclick here
बिहार सामान्यज्ञानclick here
railway gkclick here
सिन्धु सभ्यता से सम्बंधित प्रशन उत्तरclick here
इतिहास से सम्बंधित महत्पूर्ण प्रश्न उत्तरclick here
भारत की मिट्टी का वर्गीकरण से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारीclick here

Subscribe To Our Newsletter

Get updates and learn from the best

More To Explore