Best motivational quotes in hindi for students 2022
जहा बदलना जरूरी हो जाता है, वहां बदलना
सीखिए….।Best motivational quotes in hindi for students 2022
यदि आपके पास
जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो और
खुश हो तो आप बहुत
अमीर हो।
सच्चे दोस्त
वो होते है जिन्हे मुश्किल वक्त में
ढूंढना ना पड़े।
तजुर्बे
उम्र से नही बल्कि हालातो
से होते है ।
जिंदगी साइकिल
चलाने के जैसी है बैलेंस बनाए रखने
के लिए आपको चलते
रहना होगा ।
हर बहाना किनारे
कर दीजिए और केवल इस बात को
याद रखिए
हां मैं कर सकता हूं …!
मायूस
मत होना जिंदगी में कभी भी, किसी भी
वक्त तेरा नाम बन सकता है अगर दिल
में हो आग और हौसला हो बुलंद तो
अखबार बेचने वाला बच्चा भी कलाम बन
सकता है।
इतनी मेहनत करो
की आज से 5 साल बाद कही भी
जाओ तो उस महफिल में तुम से बड़ा
कोई दूसरा ना हो।
अपने हुनर का अभ्यास
करते रहे आपका हुनर एक दिन आपको
जरूर आगे ले जाएगा।
बस एक वादा
अपने आपसे जिंदगी भर निभाना जहां
तुम गलत ना हो वहा सर
मत झुकना।
आप कितने भी
गरीबी में क्यों न पले हो लेकिन आपके
माता-पिता बुढ़ापे के वक्त अमीर होने चाहिए
यह आपकी जिम्मेदारी है।
आप कितने भी
गरीबी में क्यों न पले हो लेकिन आपके
माता-पिता बुढ़ापे के वक्त अमीर होने चाहिए
यह आपकी जिम्मेदारी है।
टूटा हुआ विश्वास
और छूटा हुआ बचपन, जिंदगी में
कभी वापिस नही मिलता।
अकेला छोड़ के
जाने वाले को बताने जरूरी है की
आप अकेले ही काफी हो।
कम
रिश्ते बनाओ मगर उन्हें दिल से
निभाओ।
अपनी जिंदगी
के मालिक खुद बनो, किसी और
को मत बनने दो।
खुद के दम पर एक
अलग पहचान बनाओ, दूसरो के बताए रास्ते
पर दूसरे नंबर पर ही रहेंगे कभी पहले
नंबर नही आ पाओगे।
जरूरी नहीं जिसके
पास पैसा है वही अमीर है कुछ लोग
दिल से भी अमीर होते है।
कुछ लोग
आपसे नही आपकी स्तिथि से हाथ
मिलते है।
फर्क इससे नही
पड़ता कि आप क्या हो और कैसे दिखते हो,
फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या
कर सकते हो।
जो कभी संघर्ष
से परिचित नही होता इतिहास गवाह है
वो कभी चर्चित नही होता।
शुरू तो कोई भी
कर लेता है योद्धा वही है जो अंजाम
तक लेकर जाए।
गुस्सा
होकर भी फिक्र करने वाली
सिर्फ मां होती है।
जिंदगी
बदलनी है तो पहले खुद को
बदलना होगा।
मंजिल मिलना तय होता है अगर आप प्रयास करना न छोड़े तो
गलतियों में जो ताकत होती है जो तुम्हें पहले से बेहतर बना देती हैं
कामयाबी से सिख लेना अच्छा है लेकिन उसने भी अच्छा है हर से सिख लेना
परिस्थिति चाहे वो कैसा भी हो हमें खुद पर विश्वास रखना चाहिए
साधारण चीजे ही असाधारण होती है केवल बुद्धिमान लोग ही इसे देख पाते है
Ideas को ही हकीकत में बदलकर व्यक्ति प्रगति करता हैं
सिर्फ ideas को सोचकर कभी अमीर नहीं बनते
पदों लेकिन डिग्री के लिए नहीं ,बल्कि नॉलेज के लिए
जो हुआ, वह अच्छा हुआ
जो भी हो रहा है, अच्छा हो रहा है
आगे जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम्हारा क्या गया,
जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाए थे,
जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया,
जो नष्ट हो गया?
तुमने जो लिया, यही से लिया।
जो दिया, यही पर दिया।
जो आज तुम्हारा है,
कल किसी और का था,
कल किसी और का होगा।
परिवर्तन ही संसार का नियम है।
आत्मविश्वास जैसा
कोई और दोस्त नहीं है।
आत्मविश्वास ही सफलता की
पहली सीढ़ी है, खुद पर भरोसा रखें।
गुरु आपको शिक्षा दे सकता है,
उसका उपयोग कैसे करना है,
ये आपके ऊपर निर्भर करता है।
आप सफल
होना चाहते है,
तो अपने अंदर की
प्रतिभा को पहचानिए।
ज़िंदगी एक खेल है यदि
आप इसे खिलाड़ी की तरह
खेलते हो तो जीत सकते हो।
लेकिन यदि दर्शक की तरह
देखते हो तो सिर्फ ताली
बजा सकते हो या दुःखी हो
सकते हो पर जीत नहीं सकते।
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई
बड़ी बात नहीं है, मजा तो तब है
जब आपके किरदार से खुशबू आए।
हमारा जीवन उसी
हिसाब से बनता है,
जैसे हम काम करते हैं।
किसी दूसरे का जीवन संवारने
से हमारा जीवन भी संवरेगा।
संसार में इससे बढ़कर कोई
दूसरा आदर्श काम नहीं है और
कुछ अच्छा काम करने के लिए
कोई खास योग्यता या आयुसीमा
भी निर्धारित नहीं होती।
किसी भी अच्छे काम को चाहे
वह कितना भी छोटा क्यों न हो?
मामूली कहकर खारिज़
नहीं किया जा सकता।
यदि आप सफलता चाहते हैं
तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइये,
सिर्फ वो करिए जो करना आपको
अच्छा लगता है और जिसमे आपको
विश्वास है, और इसके बाद खुद-बखुद
आपको सफलता मिलेगी।
मदद सही समय पर होनी चाहिए,
वरना इसका कोई मतलब नहीं,
आखिर किसी की भूख मर जाने
के बाद उसे खाना देने में क्या मजा?
अपनी कमजोरी उन्हें ही बताए
जो हर हाल में मजबूती से
आपके साथ खड़े हो क्योंकि
रिश्ता हो या मोबाइल,
नेटवर्क ना हो तो लोग
गेम खेलने लगते हैं।
जिम्मेदारी का एहसास
और काम करने का तरीका,
इन दोनों का तालमेल सही
हो तो बड़ी से बड़ी व्यवस्था
आसानी से चलाई जा सकती है।
हम काम ऑफिस से करें या घर से,
जिम्मेदारी का एहसास
हमेशा रहना चाहिए।
काम पर पूरी पकड़ रखें
और गंभीरता के साथ
सारे दायित्व पूरे करें।
जिंदगी वो हिसाब है जिसे
पीछे जाकर सही नहीं किया जा
सकता इसीलिए अपने आज में ही
सुधार करें और पुरानी बातों को
अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।
आप वाकई किसी की
मदद करना चाहते है तो किसी
अनजान व्यक्ति की सहायता कीजिए।
ज्यादा नहीं तो एक संतोष
आपको मिलेगा ही…।
मदद शब्द के सही अर्थ का
अनुभव आपको तभी होगा,
जब किसी अनजान व्यक्ति
की मदद करेंगे…।
motivational quotes in hindi
आपको हर सुबह डिटर्मिनेशन
के साथ उठना होगा अगर आप
हर रात सैटिसफैक्शन के साथ
बिस्तर पर जाना चाहते हैं।motivational quotes in hindi
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।
सफलता इससे नहीं मापी जाती
कि आपने क्या पाया है बल्कि
इससे मापी जाती है कि आपने
किन विरोधों का सामना किया है,
और कितने साहस के साथ मुश्किलों
के विरुद्ध अपना संघर्ष जारी रखा है।
जिस प्रकार आज लगाया गया
छोटा सा पौधा भविष्य में
विशाल वृक्ष बनता है,
उसी प्रकार वर्तमान में किये गए
हर छोटे प्रयास भविष्य में
बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।
बच्चों को प्रेरित कीजिए कि
वे अपने सपने संजोना सीखे।
सितारों को न छू पाना
लज्जा की बात नहीं लेकिन
मन के सितारों को छूने का हौसला
ही न होना लज्जा की ही बात हैं।
ईश्वर के बाद हम सबसे अधिक
ऋणी स्त्री के हैं, पहले तो स्वयं
अपने जीवन के लिए और फिर
इस जीवन को जीने योग्य बनाने के लिए
काम करते समय, अगर हम
अपने साथ काम करने वाले
सभी लोगों को सहयोग देते हैं,
तो हम न केवल धन कमा रहे है बल्कि
दुआएं और शुभ कामनाएं भी कमा रहे हैं।
दूसरों से बेहतर बनने की चाहतें,
कभी न खत्म होने वाली दौड़ हैं,
हम इस दौड़ में कभी खुश नहीं होंगे
क्योंकि हमेशा हमसे आगे कोई होगा।
अगर मन की सोच सुंदर है तो
सारा संसार सुंदर नजर आएगा,
जिंदगी में कभी भी अपने
किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्योंकि
पत्थर जब पानी में गिरता है,
तो अपने ही भार से डूब जाता है।
कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है
और पतंग अपनी काबिलियत से,
किस्मत साथ दे या ना दे मगर
काबिलियत हमेशा साथ देगी।
एक डॉक्टर के क्लिनिक में
लिखी हुई एक बेहतरीन लाइन…
दवा में कोई खुशीनहीं हैं और
खुशी जैसी कोई दवा नहीं हैं
जिंदगी के इस रण में
खुद ही श्री कृष्ण और
खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को
लड़ना पड़ता है।
ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो
मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है…!!
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त
होते है और यही फैसले एक दिन
जिंदगी का रुख बदल देते हैं।
कर्म का गणित बड़ा सीधा
और सरल है, कर भला तो
हो भला और कर बुरा तो हो बुरा।
अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ
खड़े होते हैं बल्कि अपने वो है
जो तकलीफों में साथ होते हैं।
झाड़ू में जब तक
बंधन होता है तब तक
वो कचरे को साफ़ करता है।
बंधन खुल जाने पर झाड़ू
खुद कचरा बन जाता है।
इसलिए
हमेशा अपनो से बंधे रहिये क्योंकि
अनेकता में ही असली एकता होती है।
असल में वही जीवन की
चाल समझता है जो सफ़र में
धूल को गुलाल समझता हैं…।
जीतने से पहले जीत और
हारने से पहले हार कभी नहीं
माननी चाहिए क्योंकि आखिरी
मोहरा भी बाज़ी पलट सकता हैं।
भरोसे में इतने अंधे भी
ना बनो की पास वाले का
असली रंग ही ना दिखाई दे।
जीवन में सब कुछ
अस्थाई है इसीलिए
अगर सब कुछ अच्छा
चल रहा है तो उसका
आनंद लीजिए क्योंकि
वो हमेशा रहने वाला नहीं है।
यदि कुछ बुरा चल रहा है
तो चिन्ता न करें क्योंकि
वो भी हमेशा के लिए
नहीं रहने वाला हैं।
इसीलिए इस पल का हमेशा
हमेशा आनंद लेते रहिए।
जब लोग आपकी नकल
करने लगे तो समझ लेना की
आप जीवन में सफल हो रहे हैं।
जीभ और शब्द सबके पास
होते है लेकिन जो अपने लिए
जीते है वो कह लेते हैं और जो
अपनों के लिए जीते हैं वो सह लेते हैं।
ज़िंदगी में बुरा समय
आने का फायदा ये है कि
इसके आते ही अच्छे और बुरे
दोस्तों की पहचान हो जाती हैं।
आंख संसार की हर
चीज को देख सकती है,
लेकिन आंख के अंदर कुछ
चला जाए तो उसे नहीं देख पाती।
ठीक उसी प्रकार
मनुष्य दूसरों की बुराइयां तो
देखता है लेकिन अपने भीतर
बैठी बुराइयां उसे दिखाई नहीं देती।
याद रखना,
सपने तुम्हारे है तो पूरा भी तुम ही
करोगे क्योंकि न तो हालात तुम्हारे
हिसाब से होंगे और न ही लोग…।
दिन में एक बार खुद से ज़रूर
बात करो वरना आप दुनिया के
सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात
करने का मौका खो द
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है अपने
पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
जिस प्रकार आज लगाया गया
छोटा सा पौधा भविष्य में
विशाल वृक्ष बनता है,
उसी प्रकार वर्तमान में किये गए
हर छोटे प्रयास भविष्य में
बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।
बच्चों को प्रेरित कीजिए कि
वे अपने सपने संजोना सीखे।
सितारों को न छू पाना
लज्जा की बात नहीं लेकिन
मन के सितारों को छूने का हौसला
ही न होना लज्जा की ही बात हैं।
ईश्वर के बाद हम सबसे अधिक
ऋणी स्त्री के हैं, पहले तो स्वयं
अपने जीवन के लिए और फिर
इस जीवन को जीने योग्य बनाने के लिए
काम करते समय, अगर हम
अपने साथ काम करने वाले
सभी लोगों को सहयोग देते हैं,
तो हम न केवल धन कमा रहे है बल्कि
दुआएं और शुभ कामनाएं भी कमा रहे हैं।
दूसरों से बेहतर बनने की चाहतें,
कभी न खत्म होने वाली दौड़ हैं,
हम इस दौड़ में कभी खुश नहीं होंगे
क्योंकि हमेशा हमसे आगे कोई होगा।
अगर मन की सोच सुंदर है तो
सारा संसार सुंदर नजर आएगा,
जिंदगी में कभी भी अपने
किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्योंकि
पत्थर जब पानी में गिरता है,
तो अपने ही भार से डूब जाता है।
कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है
और पतंग अपनी काबिलियत से,
किस्मत साथ दे या ना दे मगर
काबिलियत हमेशा साथ देगी।
एक डॉक्टर के क्लिनिक में
लिखी हुई एक बेहतरीन लाइन…
दवा में कोई खुशीनहीं हैं और
खुशी जैसी कोई दवा नहीं हैं
जिंदगी के इस रण में
खुद ही श्री कृष्ण और
खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को
लड़ना पड़ता है।
ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो
मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है…!!
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त
होते है और यही फैसले एक दिन
जिंदगी का रुख बदल देते हैं।
कर्म का गणित बड़ा सीधा
और सरल है, कर भला तो
हो भला और कर बुरा तो हो बुरा।
अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ
खड़े होते हैं बल्कि अपने वो है
जो तकलीफों में साथ होते हैं।
झाड़ू में जब तक
बंधन होता है तब तक
वो कचरे को साफ़ करता है।
बंधन खुल जाने पर झाड़ू
खुद कचरा बन जाता है।
इसलिए
हमेशा अपनो से बंधे रहिये क्योंकि
अनेकता में ही असली एकता होती है।
असल में वही जीवन की
चाल समझता है जो सफ़र में
धूल को गुलाल समझता हैं…।
जीतने से पहले जीत और
हारने से पहले हार कभी नहीं
माननी चाहिए क्योंकि आखिरी
मोहरा भी बाज़ी पलट सकता हैं।
भरोसे में इतने अंधे भी
ना बनो की पास वाले का
असली रंग ही ना दिखाई दे।
जीवन में सब कुछ
अस्थाई है इसीलिए
अगर सब कुछ अच्छा
चल रहा है तो उसका
आनंद लीजिए क्योंकि
वो हमेशा रहने वाला नहीं है।
यदि कुछ बुरा चल रहा है
तो चिन्ता न करें क्योंकि
वो भी हमेशा के लिए
नहीं रहने वाला हैं।
इसीलिए इस पल का हमेशा
हमेशा आनंद लेते रहिए।
जब लोग आपकी नकल
करने लगे तो समझ लेना की
आप जीवन में सफल हो रहे हैं।
जीभ और शब्द सबके पास
होते है लेकिन जो अपने लिए
जीते है वो कह लेते हैं और जो
अपनों के लिए जीते हैं वो सह लेते हैं।
ज़िंदगी में बुरा समय
आने का फायदा ये है कि
इसके आते ही अच्छे और बुरे
दोस्तों की पहचान हो जाती हैं।
आंख संसार की हर
चीज को देख सकती है,
लेकिन आंख के अंदर कुछ
चला जाए तो उसे नहीं देख पाती।
ठीक उसी प्रकार
मनुष्य दूसरों की बुराइयां तो
देखता है लेकिन अपने भीतर
बैठी बुराइयां उसे दिखाई नहीं देती।
याद रखना,
सपने तुम्हारे है तो पूरा भी तुम ही
करोगे क्योंकि न तो हालात तुम्हारे
हिसाब से होंगे और न ही लोग…।
दिन में एक बार खुद से ज़रूर
बात करो वरना आप दुनिया के
सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात
करने का मौका खो द
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है अपने
पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
FAQ
What defines motivation?
Motivation is a theoretical construct used to explain behavior. It represents the reasons for people’s actions, desires and needs. Motivation can also be defined as the direction to behave. A motive prompts the individual to act in a certain way or at least develop an inclination towards specific behaviour.
What is motivation and examples?
Motivation is the motivation or energization of goal-based behavior. Motivation or motivation can be internal or external. The term is usually used for humans, but can, theoretically, also be used to describe the reasons for animal behavior. The context of this article is human motivation. According to various theories, basic needs may be the motive for minimizing physical pain and maximizing pleasure,
motivational quotes for study,motivational quotes on life,motivational quotes for employees,motivational quotes for,motivational quotes for success
students,powerful motivational quotes,motivational quotes for self

motivational quotes for study,motivational quotes on life,motivational quotes for employees,motivational quotes for,motivational quotes for success
students,powerful motivational quotes,motivational quotes for self